सनातन समग्र शारीरिक प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ शुभारम्भ, योगाभ्यास के साथ शारीरिक सौष्ठव के गुर सीखेंगे युवा….

इटारसी। सनातन समग्र शारीरिक प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से इटारसी व आसपास में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं, बुजुर्गों, माताओं, बहनो एवं सभी वर्ग के समस्त नागरिकों के लिए निशुल्क योगाभ्यास, शारीरिक प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर  शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय ग्राउंड इटारसी में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, संघ के विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव,डॉ अतुल सेठा मौजूद थे। शिविर के शुभारंभ अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी जी ने कहा कि यह एक अनूठा आयोजन है इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से हमारी आने वाली युवा पीढ़ी को एक नई दिशा मिलेगी और वे अपने आपको शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से स्वस्थ रख पाएंगे। आज शिक्षा के साथ स्वास्थ्य अति आवश्यक है जिसका पूरा ध्यान रखकर संस्था द्वारा प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किया गया ।
नर्मदापुरम विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने केंद्र का संचालन कर रहे कमलेश गौर, निर्मल सिंह राजपूत, आशीष भदौरिया, जागृति भदौरिया एवं उनकी समस्त टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज हमारे इटारसी शहर के लिए यह गौरव का विषय है कि एक अच्छी टीम द्वारा नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक प्रशिक्षण भी हमारे शहर के छात्र-छात्राओं को मिलेगा एवं आज के आधुनिकता के दौर में सनातन की परंपरा को बढ़ाने में यह संस्था कार्य कर रही है । मेरी शुभकामनाएं संस्था के साथ हैं एवं जहां भी इनको आवश्यकता होगी मैं इस संस्था का सहयोग करूंगा ।
संघ विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव ने कहा कि आज आधुनिकता के युग में सनातन की परंपराओं के अंतर्गत छात्र-छात्राओं एवं छोटे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुण जैसे दंड चलाना, नित्य व्यायाम करना, योगाभ्यास करना जैसे कई गुण इस केंद्र के माध्यम से प्रतिदिन् सिखाए जाएंगे । जिससे युवाओं में राष्ट्र भावना एवं राष्ट्र प्रेम का विकास होगा । इस अवसर पर अतिथियों के साथ-साथ गणमान्य नागरिक, युवा, बच्चे, महिलाओं आदि सभी ने योगाचार्य कमलेश गौर के मार्गदर्शन में योग अभ्यास किया, यह योगाभ्यास प्रतिदिन 7:00 से 8:00 बजे तक जारी रहेगा ।
कार्यक्रम का संचालन कर रही जागृति आशीष भदौरिया ने बताया कि “करें योग, रहे निरोग” की अवधारणा के आधार पर योग करके किस प्रकार बीमारियों से बचा जा सकता है, इस हेतु योगाचार्यों द्वारा योग की विभिन्न विधाओं से अवगत कराया जाएगा । शहर व आसपास के वे युवा जो आर्मी, पुलिस, एसएससी आदि की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए आर्मी से रिटायर्ड निर्मल सिंह राजपूत एवं उनकी टीम द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी एवं नि:शुल्क लिखित परीक्षा की तैयारी सामाजिक संस्था उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से कराई जाएगी ।      सेठा अस्पताल ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
सेठा कैंसर हॉस्पिटल नर्मदापुरम के सहयोग एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया । जिसमें नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, नागपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा कैंसर, थायराइड, हार्मोन रोग, स्त्री संबंधी रोग, नेत्र रोग, गुदा रोग, पेट व लीवर संबंधी रोग, हड्डी रोग व शिशु रोग आदि से संबंधित रोगों का परीक्षण निःशुल्क किया गया।

यह जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, शासकीय एमजीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता , जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, डॉ पंकजमनी पहारिया, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत , ओ.पी. राना,भागीरथ चौरे,आर.पी. सिंह, हरिओम राजपूत,विजय यादव , किशोर कुमार, जगदेव, जीतेन्द्र राजपूत, जोगिंदर सिंह , राहुल चौरे, मेहरबान सिंह चौहान, के के मालवीय , राकेश मालवीय, शिवकांत मालवीय, हेमलता कदम, रानी रजक, सरला लोट, आरती बस्तवार , कल्याणी घोष पूजा मस्के एवं गणमान्यजनों के साथ साथ, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन आशीष भदौरिया द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *