नींद में बेसुध यात्रियों के जेवर और मोबाइल चुराता था युवक, जीआरपी ने पकड़ा तो 2.20 लाख का माल बरामद..

इटारसी । ट्रेन यात्रियों के मोबाइल और जेवर चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी ट्रेन में सफर के दौरान नींद में बेसुध यात्रियों के जेवरों और मोबाइलों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो जाता था। यह युवक जीआरपी थाना इटारसी में पहले से दर्ज चोरी के एक मामले में जांच के दौरान पुलिस के हाथ लगा। पूछताछ में उससे करीब 2 लाख 20 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है।          जीआरपी ने जिस युवक को पकड़ा है उस आरोपी का नाम अरशद उर्फ गबरू है, जो 18 साल का है और इटारसी के नेहरुगंज का रहने वाला है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह रात में ट्रेनों में सोते हुए यात्रियों के मोबाइल और जेवर चोरी करता था। उसके घर से पुलिस ने 5 मोबाइल फोन और सोने के जेवरात बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये है। आरोपी को जीआरपी थाना इटारसी में दर्ज अपराध क्रमांक 831/24 धारा 305(सी) बीएनएस और 06/24 धारा 35(1-ड) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के निर्देश पर जीआरपी पुलिस इटारसी द्वारा सतत चेकिंग, गश्त ड्यूटी और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली, जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में जीआरपी थाना इटारसी के निरीक्षक रामस्नेह चौहान, उपनिरीक्षक आरएस बकोरिया, प्रारंभिक आरक्षक कृष्णकुमार, आरक्षक दीपक सेन, आरक्षक अखिलेश, आरक्षक  सुमित, आरक्षक विष्णुमूर्ति और आरक्षक अमित की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *