विश्वकर्मा, राजपूत, गुर्जर, सिख, यादव और मुस्लिम समाज ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह..

इटारसी। आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति के तत्वावधान में गांधी स्टेडियम में खेली जा रही आचार्य चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज विश्वकर्मा वारियर्स, राजपूत समाज, सिख समाज, यादव समाज और मुस्लिम समाज ने अपने-अपने मैच जीतकर क्र्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। कल से क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। आज सिंध क्लब सिंधी समाज और विल्स क्लब यादव समाज के मध्य रोमांचक मैच हुआ और प्रतियोगिता का पहला मैच रहा जो सुपर ओवर तक गया। सुपर ओवर में विल्स क्लब ने 6 रन से मैच जीत लिया। 

आज लीग मुकाबले के अंतिम दिन के मैच खेले गये। पहला मैच लौधा वारियर्स लौधी समाज और विश्वकर्मा वॉरियर्स विश्वकर्मा समाज के मध्य खेला गया। इसमें विश्वकर्मा समाज ने जीत हासिल की। दूसरा मैच इंडियन टाइगर बंगाली समाज और रॉयल राजपूत क्लब राजपूत समाज के मध्य खेला गया जिसमें राजपूत समाज ने जीत हासिल की।  गुर्जर क्लब और लक्ष्य क्लब कतिया समाज के मध्य हुए तीसरे मैच में गुर्जर क्लब ने जीत हासिल की। चौथे मैच में किंग्स इलेवन सिख समाज ने ग्लोरी टू गॉड क्रिश्चियन समाज की टीम को हराया। पांचवा मैच बेहद रोमांचक रहा। शुरुआती लगातार मिले पांच झटकों के बाद विल्स क्लब यादव समाज के खिलाडिय़ों ने चतुराई से खेलते हुए सिंध क्लब सिंधी समाज के खिलाफ मैच टाई करा लिया। एक वक्त हारती प्रतीत हो रही विल्स क्लब को आखिरी ओवर में 3 गेंद पर एक रन बनाने थे, जो सिंध क्लब की मजबूत फील्डिंग के आगे नहीं बन सके और मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में विल्स क्लब ने 20 बन बनाये। जवाब में सिंध क्लब केवल 15 रन बना सका।  

छटवा और अंतिम मैच अखंड भारत निर्माता कुर्मी समाज और भारतीय क्लब मुस्लिम समाज के मध्य खेला गया जिसमें भारतीय क्लब ने अपना विजयी अभियान जारी रखा और पांच रन से रोमांचक जीत दर्ज की। सभी मैचों में अतिथि लखन बैस, जितेन्द्र ओझा, महेन्द्र जोशी, राकेश दुबे, रविन्द्र जोशी, दीपक श्रोती, गोल्डी बैस, उमेश द्विवेदी, अनिल राठी, शंकर गेलानी, दिनेश उपाध्याय, राजेन्द्र तोमर, सुनील बाजपेयी, प्रीतम तिवारी, प्रकाश दुबे, राकेश पटेल, कुशल नवथले, शैलेन्द्र पाली, धर्मेन्द्र रणसूरमा, प्रशांत वर्मा, संजय मनवारे, राहुल प्रधान, विनय मालवीय, एसपीएस जग्गी, नरेन्द्र जग्गी, अखिल दुबे, रोहित नागे रहे।

 इनका रहा योगदान 

8कमेंट्री में राकेश पांडेय, स्कोरिंग में हरिराम भैसारे, मो.अली शान खान, आनंद विश्वकर्मा, उदित विश्वकर्मा, अम्पायरिंग में राकेश दुबे, राजीव दुबे, अतुल राठौर, सुदेश बाजपेयी, हरीश हनोतिया, सागर वलेचानी, वसीम अहमद, सुश्री अचला दुबे ने की।