विधानसभा में उठा होशंगाबाद विधानसभा की खराब सड़कों का मुद्दा, विधायक बोले शिकायत के बाद भी नहीं हो रहीं है जांच..

इटारसी। नर्मदापुरम विधानसभा की चार बड़ी ग्रामीण सड़क लंबे समय से बदहाल है इन सड़कों की सूरत सुधारने को लेकर विभाग भी गंभीर नहीं है सड़कों की बदतर हालत को लेकर नर्मदापुरम विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने विधानसभा में मामला उठाया है। विस में मामला उठने के बाद अब शायद इन सड़कों की सूरत सुधरने की उम्मीद की जा सकती है। विधायक डॉ. शर्मा के लोकहित में विधानसभा में उठाए गए इस विषय से ग्रामीण जनता के मन में भी तकलीफ से राहत मिलने की आस जिंदा हो गई है।नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने विधानसभा में नियम 267 – क के अधीन क्षेत्र में खराब गुणवत्‍ता और मंथर गति से बनाई सड़कों का विषय उठाते हुए कहा कि नर्मदापुरम् जिले के नर्मदापुरम् विधान सभा क्षेत्र में आने वाली पांजरा से रैसलपुर,  रैसलपुर से निटाया, बरंडुआ-रंढ़ाल और डोंगरवाड़ा-हासलपुर सड़क का निर्माण कार्य अत्‍यन्‍त खराब गुणवत्‍ता एवं प्रकृति का किये जाने के कारण निर्माण के कुछ ही समय बाद वह खराब हो गई है। करोड़ों रुपये की लागत से बनी उक्‍त सड़कों के खराब गुणवत्‍ता के बनाये जाने के कारण उक्‍त सड़कें अनेक स्‍थानों पर आवागमन के योग्‍य नहीं हैं। शिकायत के बाद भी उक्‍त सड़कों की जांच नहीं की जा रही है। इसके साथ ही निर्माणाधीन मालाखेड़ी-रायपुर एवं रैसलपुर मार्ग का कार्य मंथरगति से चल रहा है, जिसके कारण उक्‍त मार्ग निर्धारित समयावधि में पूरा नहीं हो सकेंगे. विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों की खराब गुणवत्‍ता एवं मंथर गति से बनाई जाने वाली सड़कों पर अधिकारियों का निरीक्षण न होने के कारण शासकीय धन का अपव्‍यय हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *