केंद्रीय मंत्री की बाबा साहब पर टिप्पणी से भड़की कांग्रेस, पुतला और पोस्टर जलाकर किया प्रदर्शन

नर्मदापुरम। संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी में कांग्रेस को भड़का दिया देशभर में कांग्रेस और उसके आनुषांगिक संगठनों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की।
नर्मदापुरम में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह की बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। हलवाई चौक पर एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। नाराज कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने और माफी मांगने की मांग उठाई। इसके बाद नाराज कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला भी जलाया। केंद्रीय गृहमंत्री के पुतले को जलने से बचाने के दौरान पुलिसकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नीच छीनाझपटी भी हुई। आग पकड़ चुके पुतले पर पुलिस ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव रोहन जैन ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह को माफी मांगना चाहिए इसीलिए विपक्ष दो दिन से देशभर में प्रदर्शन कर रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सैनी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह को देश से माफी मांगना होगी, अन्यथा प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, आफरीद खान, अभय सैनी, संगठन मंत्री मधुसूदन यादव, चंदू जैन मुकुल गुप्ता सूरज तिवारी, पीयूष जैन समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इधर इटारसी में जयस्तंभ चौक पर नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया इस विरोध प्रदर्शन में युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल हुए। आधा सैकड़ा से ज्यादा कांग्रेसियों ने हाथ में तख्ती और केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तस्वीर लेकर जमकर नारेबाजी। कांग्रेसियों ने विरोधस्वरूप केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पोस्टर जलाने की कोशिश की जिसे पुलिस ने पुरजोर तरीके से प्लानिंग कर सफल नहीं होने दिया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने कहा कि फ़केंद्रीय मंत्री अमित शाह का संसद में बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिया गया बयान निंदनीय है। इससे पता चलता है कि भाजपा की दलित, पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों के प्रति क्या है। भाजपा नेताओं की सोच निकले तबके को दबाकर रखने की रही है। कांग्रेस की मांग है कि केंद्रीय मंत्री को देश से माफी मांगना चाहिए और पद से इस्तीफा देना चाहिए।