इटारसी। नर्मदापुरम विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के प्रयासों से छह ग्राम पंचायतों में पक्के पंचायत भवन बनेंगे। इन भवनों की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से स्वीकृति मिल गई है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने निमसाडिया, पर्रादेह, उन्द्राखेड़ी, गुनौरा, निटाया, आंवरी में पंचायत भवन के लिए स्वीकृति देने की मांग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से की थी। विधायक की मांग पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भवनों के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। जल्द ही इन पंचायतों में पंचायत भवनों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। विधायक डॉ शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल का आभार जताते हुए कहा कि विधानसभा में विकास के काम निरंतर जारी रहेंगे।