चाणक्य कप क्रिकेट प्रतियोगिता रोमांचक दौर में
– करीब मुकाबलों से बढ़ रहा क्रिकेट का रोमांच
– दर्शक दीर्घा में बढ़ रही खेल प्रेमियों की संख्या
– शनिवार और रविवार को होंगे रंगारंग कार्यक्रम
इटारसी। आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति के तत्वावधान में खेली जा रही आचार्य चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में अब टीमों के मध्य करीबी मुकाबले होने से प्रतियोगिता रोमांचक दौर में पहुंच गयी है। संयोजक जितेन्द्र ओझा ने बताया कि शनिवार को प्रतियोगिता के दौरान गीतों के रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे जिसमें स्थानीय गायक-गायिकाएं देशभक्ति गीत सुनाएंगे। आज प्रतियोगिता में छह मैच खेले गये। सभी मुकाबले टेनिस बाल से 8-8 ओवर्स के खेले जा रहे हैं। आज टीमों के खिलाडिय़ों से सीनियर क्रिकेटर सुनील औरंगाबादकर, शरीफ अहमद कुरैशी, धमेन्द्र रणसूरमा, शैलेन्द्र पाली, अनिल राठी, यूनिस सिद्दीकी, रोहित नागे, दिनेश उपाध्याय, कुलभूषण मिश्रा, मो. जाफर सिद्दीकी, शंकर गेलानी, राहुल प्रधान, ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, आकाश कुशराम, राजकुमार बावरिया, बीजू पाहुरकर, कमल लाटा और बाबूलाल कैथवास ने परिचय प्राप्त किया।
ऐसे रहे आज के मैच
आज महावीर क्लब जैन समाज, वैश्य क्लब अग्रवाल समाज, लक्ष्य क्लब कतिया समाज, ग्लोरी टू गॉड क्रिश्चियन समाज, रॉयल क्लब राजपूत समाज और केसीसी क्लब कुचबंदिया समाज की टीमें जीतीं। पहले मुकाबले में महावीर क्लब ने केकेपीएस गुजराती समाज को 4 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच विक्रम जैन रहे। दूसरे मुकाबले में वैश्य समाज ने बीसीसी क्लब पासी समाज को हराया। तीसरा मुकाबला लक्ष्य क्लब ने बिरसा मुंडा क्लब आदिवासी समाज को 7 रन से हराकर जीता। चौथे मैच में ग्लोरी टू गॉड क्लब बी बॉयज भाट समाज से जीत हासिल की। पांचवा मैच रॉयल क्लब राजपूत ने भारत क्लब रैकवार समाज को हराकर जीता। छटवा मैच कैसीसी क्लब ने इंडियन टाइगर बंगाली समाज को हराकर जीता।
सहयोगी टीम
स्कोरर- सुभाष कदम, हरिराम भैसारे, मो. अली शान, कमेंट्रेटर राकेश पांडेय, अम्पायर उत्तम खाड़े, बाजपेयी, संजय मनवारे, लालू, अतुल राठौर, विनोद वारसे, राजीव दुबे, निखिल यादव।