कांग्रेस के पूर्व पार्षद सहित तीन परिजनों पर मामला दर्ज, युवती के साथ मारपीट का आरोप..

कोतवाली थाने में मामला दर्ज
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम नगरपालिका परिषद में कांग्रेस पार्षद रह चुके लोकेश गोगले और उनके तीन परिजनों के खिलाफ एक युवती ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। युवती ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद, उनके भाई, मां और पत्नी के खिलाफ कोतवाली थाने में मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में चारों लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस को दर्ज की शिकायत में युवती किरण भीषे 26 साल ने कहा है कि वह संजय नगर ग्वालटोली की रहने वाली है। पिछले एक महीने से वह उसकी बहन शिवानी के घर शाहपुर बैतूल में रह रही है। वह अपनी अंकसूची व अन्य दस्तावेज लेने शाहपुर से नर्मदापुरम आई थी। अंकसूची व दस्तावेज लेकर जब वापस बैतूल जाने के लिए निकली तो कांग्रेस के पूर्व पार्षद लोकेश गोगले, उनके भाई पिंटू गोगले, उनकी मां और पत्नी ने रोका और नर्मदापुरम आने की बात को लेकर गाली-गलौच की। जब उसने इसका विरोध किया तो चारों ने उस पर हमला कर उसके साथ मारपीट की और दोबारा नर्मदापुरम आने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पूर्व पार्षद लोकेश गोगले ने कहा कि हमने या हमारे परिवार के किसी सदस्य ने युवती से कोई मारपीट नहीं की है। हमारी और परिवार की छवि को धूमिल करने के लिए पूरा मामला प्रायोजित तरीके से मैनेज किया गया है। युवती अगर अपने दस्तावेज लेने आई थी तो उससे हमें क्या परेशानी हो सकती है और उसे हम क्यों नर्मदापुरम आने से रोकेंगे। कुल मिलाकर हमारे खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज कराया गया है।
किसने क्या कहा
संजय नगर ग्वालटोली निवासी युवती ने लोकेश गोगले व उनके तीन परिजनों के खिलाफ कोतवाली थाने में मारपीट की शिकायत की है। युवती की शिकायत पर चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
सौरभ पांडे, थाना प्रभारी कोतवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *