सीवरेज प्रोजेक्ट की धीमी चाल से जनता मुहाल, नपाध्यक्ष ने भुगन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के अधिकारियों से जताई नाराजी….

नर्मदापुरम्। नर्मदापुरम शहर में सीवर लाइन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इस काम की रफ्तार बहुत धीमी है। इसके अलावा सीवेज लाइन बिछाने के बाद सड़क की सूरत सुधारने के काम में भी कंपनी कथित तौर पर लापरवाही बरत रही है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर नपाध्यक्ष नीतू यादव ने सीवेज प्रोजेक्ट पर काम कर रही भुगन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर काम की स्थिति पर चर्चा की। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव ने शहर में कंपनी के काम की धीमी रफ्तार और सड़कों के रेस्टोरेशन कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर नाराजगी भी जाहिर की।शहर में अलग-अलग पर चल रहे सीवरेज के कार्य में हो रही लेटलतीफी पर नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा नपा कार्यालय में कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक में खुलकर चर्चा की गई। इस बैठक में सीवेज प्रोजेक्ट से जुड़े हर विषय पर मंथन किया गया। नपाध्यक्ष द्वारा कार्य की धीमी रफ्तार पर कंपनी अधिकारियों से असंतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने भुगन इंफ्रास्टक्चर कंपनी के सीईओ और उनके अधिकारियों को कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि प्रोजेक्ट जल्द पूरा हो सके। नपाध्यक्ष नीतू यादव ने कहा कि सीवरेज प्रोजेक्ट के धीमी गति से चल रहे कार्य से नागरिक बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि सीवेज प्रोजेक्ट के जिम्मेदार अधिकारियों के नंबर जनता के पास नहीं है। कंपनी के अधिकारियों को अपने मोबाइल नंबर जारी करने होंगे ताकि किसी भी नागरिक को परेशानी होती है तो वे सीधे सीवेरज का कार्य कर रही भुगन इंफ्रास्ट्रेक्चर कंपनी के अधिकारियों को मोबाइल पर बता सके और अपनी समस्या का समाधान करा सकें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कंपनी के अधिकारी अपने मोबाइल नंबर तत्काल जारी करें। उन्होंने कहा कि भुगन इंफ्रास्ट्रेक्चर कंपनी के डीपीएम के मोबाइल नंबर 7077508111 एवं जिला प्रोजेक्ट मैनेजर सीएस कावलकर के मोबाइल नंबर 9425601374 पर सीधे नागरिक अपनी समस्या बता सकते हैं। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन, उपयंत्री आयुषी रिछारिया सहित नपा के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *