इटारसी और नर्मदापुरम के उद्योगपतियों से विधायक की वन टू वन चर्चा, बड़े उद्योग में निवेश करने की अपील की..

नर्मदापुरम। शहर के आईटीआई परिसर में 7 दिसंबर को होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरणों में है वहीं दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि भी इस अवसर का लाभ उठाने के लिए उद्योग संघों के सदस्य छोटे बड़े उद्योगपतियों को प्रेरित कर रहे है। जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने की मंशा से उद्योग संघ पदाधिकारियों से विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने की सीधी चर्चा की। आईटीआई नर्मदापुरम एवं इटारसी खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में इन बैठकों  का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने आईटीआई इंड्रस्ट्रीज एरिया किशनपुरा में जिला लघु उद्योग संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों से वन टू वन चर्चा की और उनके सुझाव लिए। विधायक डॉ शर्मा ने उद्योग संघ के पदाधिकारियों को मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बारे में बताया और सभी से आव्‍हान किया कि वे भी इसमें शामिल हों और जिले व संभाग में और बड़े व नए उद्योग लगाने के लिए निवेश करें। विधायक डॉ शर्मा ने बताया कि मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने स्‍थानीय से लेकर अंतराष्‍ट्रीय स्‍तर के सभी बिजनेसमैन के लिए प्रदेश् में निवेश के दरवाजे खोल दिए हैं और शानदार नीतियां भी लेकर आए हैं। उन्होंने सभी उद्योगपतियों से आग्रह किया वे नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जरुर शामिल हों।
विधायक ने दिया आश्वासन
नर्मदापुरम के आईटीआई इंड्रस्ट्रीज एरिया में शारदा मिल के सामने हुए आयोजन में जिला लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष अवध नारायण चौहान और उनके साथियों ने विधायक डॉ शर्मा का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। डॉ शर्मा ने उद्योग पतियों की सुविधा के लिए एरिया में सेपरेट फीडर, सड़क-नाली, सफाई, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं के जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया। मंच का संचालन सत्या चौहान ने किया। कार्यक्रम में जिला उद्योग एवं रोजगार केंद्र विधायक प्रतिनिधि अमित माहला,भाजपा नगर अध्यक्ष सागर शिवहरे, अमीन राईन , उद्योगपति नवलानी, शक्ति सिंह रघुवंशी, महेंद्र सिंह रघुवंशी, अनिल विजयवर्गीय, अरुण दीक्षित सहित सभी सदस्य गण मौजूद रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *