इटारसी// सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की सजा पूरी होने के बावजूद जुर्माना जमा नहीं करने के कारण रिहाई रुकी होने के बाद मामले में जानकारी लेने कैदी के घर पहुंचे आरआई के साथ कैदी के छोटे भाई और एक अन्य युवक ने मारपीट कर दी। बताया का रहा है कि आरआई पर चाकू से हमला किया गया था जिससे आरआई के हाथ में चोट आई है। घायल आरआई को शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जानकारी के अनुसार नाला मोहल्ला निवासी प्रीतम उर्फ विक्रम मेहरा सेंट्रल जेल में बंद है। इसी महीने 15 नवंबर को उसकी सजा पूरी हो गई है। विक्रम पर कोर्ट ने जो 25 हजार का जुर्माना लगाया था वह अब तक जमा नहीं किया जा सका है। इस मामले का खुलासा होने के बाद युवक विक्रम मेहरा को सहायता योजना के तहत लाभ दिलाने की मंशा प्रशासन के निर्देश पर आरआई चंद्रशेखर बाथरे नाला मोहल्ला कैदी विक्रम मेहरा के घर विवेचना की मंशा से गए थे ताकि उसकी रिहाई की व्यवस्था कराई जा सके। आरआई बाथरे जब नाला मोहल्ला स्थित टपरिया मोहल्ले में पहुंचे तो वहां मौजूद कैदी के छोटे भाई भूरा और एक अन्य साथी ने आरआईं से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान हाथ में चाकू मारने की बात भी कही जा रही है मगर रीजनल वॉइस इसकी पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।