नेहरू चौक से सराफा चौक जाने वाली सड़क पर सीवरेज खुदाई का विरोध, पार्षद सहित अन्य कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन..

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में सीवेज लाइन के लिए सड़कों की हुई खुदाई ने पूरे शहर की सूरत बिगाड़ दी है बावजूद इसके सड़कों की खुदाई का काम बदस्तूर जारी है। सीवेज लाइन बिछाने के बाद सड़क रेस्टोरेशन का काम भी जल्दबाजी में करके कंपनी आगे बढ़ती जा रही है जिससे लगभग पूरा शहर परेशान है। अब नेहरू चौक से सराफा चौक जाने वाली सड़क का नंबर है। पहले की सड़कों की हालत देखकर अब इस सड़क को बचाने के लिए जनप्रतिनिधि और कांग्रेस के कार्यकर्ता व व्यापारी आगे आए हैं। पार्षद लीला सैनी, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अजय सैनी के साथ व्यापारियों ने एडीएम देवेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात की और मौजूदा सड़क की जगह पीछे की गलियों से सीवेज लाइन बिछाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि नेहरू चौक से सराफा चौक तक की सड़क 1951 में बनी थी। तब से आज तक इस सड़क की रिपेयरिंग की जरूरत नहीं पड़ी है। शहर में हर जगह सीवरेज लाइन की बीच रोड पर खुदाई की जा रही है जो की बहुत अनियमित तरीके से हो रही है और उसका पुनः वैसे रेस्टोरेशन वर्क नहीं हो पा रहा है। इस रोड की खुदाई के बाद अन्य सड़कों की तरह इसकी सूरत भी बदरंग हो जाएगी। पार्षद लीला सैनी ने कहा कि यह रोड बहुत पुरानी और अभी तक व्यवस्थित है जिससे लोगों की आस्थाएं जुड़ी हुई है। सभी व्यापारियों का मानना है कि खुदाई के बाद ठेकेदार उन्हें इस गुणवत्ता की रोड बनाकर नहीं दे सकता है। अधिकतर यहां दुकान हैं और इस रोड पर जो घर लगे हुए हैं उनके पानी निकासी की व्यवस्था भी पीछे की तरफ से है अतः सभी व्यापारी और जनप्रतिनिधियों की प्रशासन से अपेक्षा है कि इस रोड की खुदाई को रुकवा दिया जाए। पीछे की गलियों की तरफ से खुदाई कर सीवेज लाइन बिछाने का काम किया जाए।
ज्ञापन देते समय पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय सैनी, रोहन जैन, रत्नेश गुप्ता, प्रदीप खंडेलवाल, सतीश बिल्लौरे, अफरीद खान, सौरभ शर्मा, पंकज पचौरी, सचिन उमरे सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *