5 हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही होगी सुगम, 33 करोड़ से संवरेगी सोनासांवरी-सांवलखेड़ा सड़क..

इटारसी। 2 साल से भी ज्यादा समय से बदहाल पड़ी सोनासांवरी सांवलखेड़ा सड़क की सड़क जल्द ही सुधरना शुरू हो जाएगी। इसका निर्माण 23 नवम्बर को भूमिपूजन के साथ शुरू कर दिया जाएगा। इस सड़क के बनने से दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की आवनगमन की बड़ी तकलीफ दूर हो जाएगी। लंबे समय से हजारों लोग इस बदहाल सड़क से ही आवागमन करने को मजबूर हैं। 33 करोड़ से होगा निर्माण। सोनासावरी से सांवलखेड़ा तक इस सड़क की लंबाई करीब 10 किमी की है। 2 साल से भी ज्यादा समय पहले इस सड़क से डामर उखाड़ दिया गया था ताकि नए सिरे से निर्माण हो सके। अब सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है एशियन डेवलपमेंट बैंक की तरफ से इस सड़क के निर्माण के लिए करीब 33 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है सड़क निर्माण का काम गुजरात की कंपनी को दिया गया है।। विधायक डॉ शर्मा करेंगे भूमिपूजन। सोनासावरी से सांवलखेड़ा तक इस सड़क के निर्माण के लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा निरंतर प्रयास कर रहे थे। विधायक ने इसके लिए पत्राचार भी किये थे। अंततः प्रयास रंग ले आये और सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सड़क का भूमिपूजन विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सांसद उदयप्रताप सिंह, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, भाजपा नेता पीयूष शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे की मौजूदगी में होगा।

इनका कहना है सोनासांवरी साँवलखेड़ा मार्ग बहुत महत्वपूर्ण मार्ग है। इसके बनने से जहां हजारों लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी वहीं क्षेत्र का विकास भी सड़क के आसपास के इलाके में होगा। डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक