स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे के होमवर्क को पलीता लगा रहे थे दुकानदार, 11 दुकानों पर लगाया जुर्माना…

इटारसी। नगरपालिका परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत सिंगल यूज पॉलीथिन पर रोक लगा रही है। सिंगल यूज प्‍लास्टिक के प्रतिबंध को कड़ाई से पालन कराने के उद़देश्‍य से नगर पालिक परिषद इटारसी द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद उसके बाजार में कई दुकानदार नजर बचाकर अमानक पॉलिथीन का उपयोग करते हुए ग्राहकों को सामान दे रहे हैं। शहर के स्‍थानीय बाजार, सब्‍जी मंडी, मछली बाजार तथा फूल विक्रेताओं सहित पथ विक्रेताओं तथा पतले कैरी बैग का निर्माण करने वाले उद्योगों का निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान प्रतिबंधित सामग्री पाए जाने पर 11 दुकानों पर 3600 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही नागरिकों एवं राहगीरों को भी सिंगल यूज प्‍लास्टिक के प्रतिबंध एवं दुष्‍परिणामों के बारे में जागरूक किया गया तथा घर से बाजार जाते समय कपड़े का झोला साथ रखने की समझाईश दी गई। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि अमानक पॉलीथिन का प्रयोग प्रतिबंधित है। यदि दुकानदार उसका प्रयोग करते पाए जाएंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।