اनर्मदापुरम। शहर के शांति निकेतन स्कूल में एक बड़ हादसा होने से टल गया। स्कूल कैंपस में पुताई करने आए पेंटर ने ड्राइविंग नहीं आने के बाद भी स्कूल परिसर में एक वैन में चाबी लगी देखकर गाड़ी चलाने की कोशिश कर दी जिससे वैन अचानक रिवर्स हो गई। इस हादसे में का छात्राएं वैन की चपेट में आ गई और घायल हो गईं। जिसके बाद स्कूल परिसर में चीख पुकार मच गई। घायल छात्राओं को निजी अस्पताल में ले जाया गया। ये घटना शनिवार को सुबह करीब 11.30 बजे हुई। स्कूल में छुट्टी का समय था। तभी वहां रंगाई-पुताई का काम करने वाला एक पेंटर स्कूल परिसर में खड़ी वैन में बैठ गया और स्टार्ट कर उसे चलान लगा। तभी वैन रिवर्स हो गई। पीछे खड़ी कई बाइक भी वैन की चपेट में आ गई। इस हादसे में सत्या तिवारी नाम की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके सिर और गले में 5-6 टांके आए हैं । जबकि पंखुड़ी जैन और सिद्धि जैन नाम की छात्राओं को पैर में चोट आई है। दोनों छात्राएं सगी बहनें हैं। घटना के चश्मदीद छात्र वेदांत जैन ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद हम लोग खड़े थे। मेरी इलेक्ट्रिक स्कूटी के आगे कुछ और गाड़ियां खड़ी थी। इसलिए मैं, मेरी बहनें पंखुड़ी, सिद्धि और एक छात्रा सत्या तिवारी खड़ी थी। अचानक से स्कूल वैन रिवर्स आई, वह गाड़ियों को टक्कर मारते हुए तेज से पीछे की ओर आई। जिसकी चपेट में मेरी बहनें और सत्या तिवारी आ गई। तीनों को हम लोगों ने बाहर निकाला। सत्या तिवारी और सिद्धि 10वीं और पंखुड़ी 6वीं क्लास की छात्रा हैं। शांति निकेतन स्कूल की चेयरपर्सन ग्रेस जार्ज का कहना है कि पेंटर स्कूल में पुताई का काम करने आया था। वैन का ड्राइवर जब टॉयलेट गया, तब पेंटर ने अचानक गाड़ी स्टार्ट कर ली। उसे गाड़ी चलाना नहीं आती है। इस वजह से गाड़ी स्टार्ट होते ही रिवर्स में आ गई। इधर, हादसे की जानकारी पर स्कूल पहुंची पुलिस ने वैन से एक्सीडेंट करने वाले पेंटर को पकड़ लिया है। पुलिस उसे अपने साथ थाने पर ले गई। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, शनिवार को स्कूल में एग्जीबिशन चल रहा था। इसलिए परिसर में कुछ ही छात्र-छात्राएं मौजूद थे। अगर ज्यादा स्टूडेंट्स वहां खड़े होते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी