ट्रेन में मां के गले से खींचा मंगलसूत्र, बेटे ने पकड़ा तो लुटेरे ने मारा चाकू….

इटारसी। पाटलीपुत्र एक्सप्रेस के एक यात्री को चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी को पकड़ने का प्रयास करना महंगा पड़ गया। आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे यात्री घायल हो गया। घटना होते ही आरोपी युवक को सहयात्रियों ने पकड़ लिया और बांधकर उसकी जमकर पिटाई करने के बाद इटारसी स्टेशन पर जीआरपी के हवाले करने का प्रयास किया मगर वह भागने में सफल हो गया। जीआरपी ने फिलहाल अज्ञात आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार इटारसी जीआरपी थाना क्षेत्र में ट्रेन यात्री राकेश कुमार जायसवाल के साथ चाकूबाजी की घटना होने के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। 11-12 नवम्बर की रात में ट्रेन नंबर 12142 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सफर कर रहे यात्री राकेश कुमार जायसवाल बिहार से मुंबई जा रहे थे। उसी दौरान उक्त युवक ने यात्री का बैग उठाकर भागने की कोशिश की तो यात्रियों ने उसे पकड़कर बांध दिया। आरोपी युवक ने अपने हाथ छुड़ा लिए और अपने रखे चाकू से दहशत फैलाने पहले खुद को घायल किया और उसके बाद चाकू से अन्य यात्रियों को डराया। यात्रियों की भीड़ के तितर-बितर होने का लाभ उठाकर आरोपी युवक ने यात्री राकेश जायसवाल की मां के गले से मंगलसूत्र छीना और चलती ट्रेन से उतरकर दूसरे कोच में घुसकर भाग गया। यात्रियों ने आरोपी युवक का जो वीडियो बनाया था उसे जीआरपी को दिया है जिसके बाद जीआरपी ने उक्त युवक की तलाश शुरू कर दी है।