कट्टे से युवती पर हुआ था फायर, गोली दागकर इटारसी भाग आया था युवक, न्यास कालोनी के पास पकड़ाया आरोपी युवक..

इटारसी। सिवनी बानापुरा की एक युवती पर देसी कट्टे से जानलेवा हमला करने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। वह युवती को गोली मारने के बाद इटारसी आ गया था। यहां उसे न्यास कॉलोनी क्षेत्र में पकड़ा गया। इसमें इटारसी पुलिस टीम की भी मदद ली गई। युवती का फिलहाल नर्मदापुरम के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ललितपुर उप्र निवासी नमन रायकवार और सिवनी बानापुरा निवासी प्रियांशी लोवंशी पीथमपुर की फैक्ट्री में साथ में काम करते थे। दोनों एक दूसरे से पूरी तरह परिचित थे। आरोपी नमन रायकवार युवती से मिलने बानापुरा आया था। यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर जमकर झगड़ा हो गया। विवाद से गुस्से में आए युवक ने अपने पास रखे देसी कट्टे से युवती पर फायर कर दिया। गोली युवती के बाएं हाथ में लगने से वह बुरी तरह घायल हो गई। युवती का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक युवक नमन रायकवार अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया और इटारसी आ गया। सिवनीमालवा एसडीओपी राजू रजक ने आरोपी को पकड़ने के लिए 3 टीमें लगाई और सीसीटीवी फुटेज भी देखे। युवक के इटारसी तरफ भागने की जानकारी पुख्ता होने के बाद पुलिस ने युवक का हुलिया इटारसी पुलिस को भी बताया। पुलिस टीमों की यह जुगलबंदी काम आई और आरोपी को न्यास कालोनी के पास पकड़ लिया गया। सिवनी बानापुरा एसडीओपी राजू रजक ने बताया कि युवक युवती पीथमपुर में सहकर्मी रहे है और एक दूसरे से परिचित है। सोमवार रात साढ़े 7 बजे दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिससे नाराज होकर युवक ने फायर किया था। युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।