जनप्रतिनिधियों ने की थी नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमण बढ़ने की शिकायतें, अतिक्रमण हटाने जिले में संयुक्त दल का हुआ गठन..

नर्मदापुरम। नर्मदा पुरम जिले के नगरीय निकायों में अतिक्रमण की समस्या आम जनता के लिए सर दर्द बनती जा रही है अतिक्रमण की इस समस्या के निराकरण के लिए समय-समय पर जनप्रतिनिधि मांग भी करते रहे हैं मगर प्रशासनिक अधिकारियों की व्यस्तता के कारण अतिक्रमण की समस्या पर उतनी गंभीरता से कार्रवाई वाई नहीं हो पाती है जितनी गंभीरता से की जाना चाहिए। इसी विषय को लेकर पिछले महीने 4 अक्टूबर को अवर सचिव की अध्यक्षता में संभागीय समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों के तीखे तेवर सामने आए थे।  बैठक में नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने अवर सचिव को खुलकर नगरीय निकायों में सुरसा के मुंह के समान बढ़ रही इस समस्या से अवगत कराते हुए समस्या निराकरण के लिए मांग रखी थी। विषय की गंभीरता और जनप्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए अवर सचिव मप्र शासन ने जिला कलेक्टर को अतिक्रमण दलों का गठन करने के निर्देश दिए थे। शासन से मिले निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने जिले के इटारसी, नर्मदापुरम, सिवनी मालवा, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी और माखन नगर में  संयुक्त दल का गठन कर दिया है। अब निकायों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई इसी दल के अधिकारियों की मौजूदगी में की जाएगी। इस मामले में नर्मदापुरम विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि नगरीय निकायों में अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। संयुक्त दल बनने से अब इस विषय पर गंभीरता से काम किया जा सकेगा।