थैंक्यू बोलना बंद करो, अब जय श्रीराम अपनाओ, पुरस्कार वितरण समारोह में बोलीं साध्वी रंजना देवी….

इटारसी। जमाना भले ही आगे बढ़ रहा है लेकिन श्री राम सबके दिलों में थे और हमेशा रहेंगे आधुनिकता का कोई भी दौर श्रीराम की मान्यता और उपयोगिता कभी कम नहीं कर सकता। आजकल नई पीढ़ी के बच्चे अंग्रेजी में थैंक यू सॉरी एक्सक्यूज मी जैसे कई शब्द बोलने लगे हैं लेकिन परिवार जनों को और शिक्षकों को बच्चों को यह सीख देनी चाहिए कि दैनिक बोलचाल की भाषा में अधिक से अधिक बार जय श्री राम का उद्घोष करें। जब बच्चों के जुबान पर राम का नाम दिन भर में कई बार आएगा तभी वह श्री राम को जानने समझने और उनकी राह पर चलने के लिए प्रेरित होंगे।   उक्त बातें रविवार को स्थानीय स्व श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में आयोजित मानस लीग चैम्पियंस के पुरस्कार वितरण समारोह में भोपाल से आई प्रसिद्ध कथाकार साध्वी रंजना देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने उद्बोधन में कही। आयोजन में मुख्य अथिति के रूप में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे, आयोजन समन्वयक डॉ वैभव शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे उपस्थित रहे। डॉ वैभव शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में प्रतियोगिता आयोजन के पीछे का लक्ष्य सभी को बताया। आयोजन में मानस लीग प्रतियोगिता के जिलास्तरीय, तहसील स्तरीय विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया गया।विधायक डॉ शर्मा ने अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीराम चरित मानस की उपयोगिता हमारे देश के साथ साथ विदेशों में भी बहुत है। रसिया, जर्मनी, अमेरिका, इंग्लैंड जैसे अनेकों देश अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों में श्रीराम चरित मानस का पठन कार्य करते है। डॉ शर्मा ने कहा कि सभी बच्चे जो यहां पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं आप सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रतिदिन मानस का पाठ करें इसके लिए परिजन और शिक्षक भी प्रेरित करेंगे तो उत्तम रहेगा। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने अपने उद्बोधन में आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी एवं सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित की।

तहसील स्तर पर इन्हें मिला पुरस्कार

सिवनी माला तहसील में प्रथम स्थान वैशाली यादव, द्वितीय अंशु प्रजापति एवं तृतीय स्थान वैष्णवी गौर ने प्राप्त किया। इसी प्रकार रामपुर तहसील अंतर्गत लक्ष्य चोलकर प्रथम, कुमकुम कुशवाह द्वितीय एवं हर्षिता कहर तृतीय स्थान पर रही। इटारसी तहसील में जय लोवंशी प्रथम, कनकेश्वरी दुबे द्वितीय एवं सिद्धांत आर्य तृतीय रहे। इन विजेताओं को क्रमशः 1000, 700 एवं 500 रुपए की नगद राशि, प्रमाण पत्र, ट्राफी एवं श्रीराम चरित मानस भेंट एवं पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की गई।

जिलास्तर पर ये बने विजेता

इनके साथ ही जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर नैतिक पाल, दीक्षा मालवीय एवं रिदिमा अग्रवाल रही। जिन्हे 3500 रुपए की नगद राशि, प्रमाण पत्र, ट्राफी एवं श्रीराम चरित मानस पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई। वहीं प्रद्युम्न सिंह राजपूत एवं आदित्य शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे जिन्हें 2500 रुपए की नगद राशि, प्रमाण पत्र, ट्राफी एवं श्रीराम चरित मानस दी गई। तृतीय स्थान पर तिरुपति पाल एवं सलोनी सराठे रही जिन्हें 1000 रुपए की नगद राशि, प्रमाण पत्र, ट्राफी एवं श्रीराम चरित मानस पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई। इसके अलावा 42 सांत्वना पुरस्कार दिए गए जिसमें प्रत्येक को ₹200 की राशि दी गई। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन पत्रकार भूपेंद्र विश्वकर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन भूपेंद्र चौहान ने किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजन के सहयोगियों का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।