नर्मदापुरम। नर्मदापुरम शहर में नर्मदा नदी के ठीक किनारे बनाया गया आलीशान नर्मदा रिवर व्यू रिसॉर्ट आज सुबह से ही चर्चाओं का केंद्र बिंदु बन गया है। इस रिसॉर्ट को चर्चाओं में लाने का कारण बनी इनकम टैक्स विभाग की टीम की अचानक आमद, जिसने शहर में सनसनी फैला दी। अलसुबह से शुरू हुई आईटी विभाग की सर्चिंग की कार्रवाई काफी देर तक जारी रही। सर्चिंग में गड़बड़ी मिली या नहीं इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार शहर के कोरी घाट पर स्थित नर्मदा रिवर व्यू रिजॉर्ट में गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग की सर्चिंग कार्रवाई की गई। रिसॉर्ट पर अचानक ही सुबह करीब 7 बजे इनकम टैक्स विभाग की 7 सदस्यीय टीम पहुंची तो स्टाफ भी सकते में आ गया। दिन भर टीम ने रिजॉर्ट में दस्तावेजों की जांच की जो अभी तक जारी है। परिसर में ही इंदौर के विशेष सशस्त्र सेना के जवान तैनात हैं। रिजॉर्ट में आने-जाने वाले लोगों पर सुबह से पाबंदी लगी है। मैनेजर और कर्मचारियों को भी घर से बुलाकर उनके मोबाइल बंद करा लिए गए हैं। दिन भर से आसपास रहने वाले लोगों तक को भनक नहीं लग पाई।
सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली इनकम टैक्स की 7 सदस्यीय टीम ने छापा मारा है। 10 से 15 विशेष सशस्त्र सेना का बल साथ है, उनमें महिला जवान भी शामिल हैं। जांच के दौरान शाम 6 बजे एक पेटी को खोलने के लिए कटर से काटा गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पेटी को काटा गया, उसमें मिले दस्तावेज समेत अन्य सामग्री की जांच की जा रही है। कार्रवाई को लेकर IT विभाग ने पत्रकारों से भी दूरी बनाए रखी है। परिसर में तैनात सुरक्षा जवानों ने भी बातचीत नहीं की। किसी को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, नर्मदा रिवर व्यू के मालिक के दिल्ली स्थित अन्य संस्थानों में भी कथित छापामार कार्रवाई हुई है, हालांकि इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। इनकम टैक्स विभाग की टीम जब रिजॉर्ट पहुंची तब कुछ कर्मचारी घर पर थे, उन्हें भी घर से रिजॉर्ट बुलाकर मोबाइल बंद करवा दिए गए। रेस्टोरेंट भी नहीं खोला गया। उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम में मां नर्मदा के किनारे कोरी घाट पर बना नर्मदा रिवर व्यू रिजॉर्ट तीन मंजिला है। जहां रुकने के लिए हाई क्वालिटी के रूम, रेस्टोरेंट है। नर्मदा किनारे पर बड़े निर्माण कार्य करने पर रोक है, जिसके चलते कई बार शिकायतें भी हुईं। रिजॉर्ट के ऑनर बलराम सैनी के दिल्ली व विदेश में भी व्यापार हैं।