इटारसी। पत्रकार भवन इटारसी में ऋषिकुल न्यास संस्कृत विद्यालय नर्मदापुरम द्वारा आयोजित मानस लीग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के साक्षात्कार संपन्न हुए। यह इनामी प्रतियोगिता श्रीरामचरितमानस को नई पीढ़ी में पहुंचाने के उद्देश्य से विगत 9 वर्षों से आयोजित की जा रही है। डॉ वैभव शर्मा ने बताया कि इस वर्ष लगभग 4500 स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने प्रतियोगिता में अपने प्रश्नपत्र जमा कराकर भाग लिया। ज्ञातव्य है कि जुलाई 2024 से निरन्तर प्रतियोगिता के प्रश्नपत्र स्कूलों और कॉलेजों में बांटे गए। वापस जमा हुये प्रश्नपत्रों की जांच के बाद वरीयता क्रम निर्धारण के लिए चुनिंदा छात्रों से साक्षात्कार इटारसी में सम्पन्न हुए। इटारसी और आसपास के लगभग 2900 छात्रों में से चुने हुए छात्रों को साक्षात्कार में बुलवाया गया था। इस साक्षात्कार में लगभग 65 छात्रों ने भाग लिया। आयोजन समिति के रोहित नागे, मंजू राज सिंह ठाकुर, अरविंद शर्मा, राहुल शरण, भूपेंद्र विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं से साक्षात्कार लिए। प्रतियोगिता का भव्य पुरुस्कार वितरण समारोह जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में आगामी 20 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे पत्रकार भवन इटारसी में किया जाएगा। प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगी छात्र एवं छात्राओं को 20 अक्टूबर को पत्रकार भवन में आमंत्रित किया गया है। ताकि वे अपना पारितोषिक प्राप्त कर सके। ऋषिकुल न्यास संस्कृत विद्यालय नर्मदापुरम द्वारा आयोजित मानस चैंपियनस लीग 2024 के समन्वयक डॉ वैभव शर्मा है। इटारसी में आयोजित होने वाली मानस लीग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में समाजसेवी प्रमोद पगारे की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसी क्रम में नर्मदापुरम, बुधनी और आसपास के चुनिंदा 100 छात्रों के साक्षात्कार गत रविवार 13 अक्टूबर को ऋषिकुल विद्यालय में सम्पन्न हुए थे। नर्मदापुरम और आसपास के लगभग 2600 छात्रों ने इस वर्ष प्रश्नपत्र जमा करवाये। आयोजन समिति के डॉ संजय गार्गव, रोहित तिवारी, राकेश शर्मा, भूपेंद्र चौहान ने नर्मदपुरम मे छात्रों के साक्षात्कार लिए। नर्मदापुरम और आसपास के छात्रों का पुरुस्कार वितरण समारोह जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में रविवार 20 अक्टूबर को शाम 4 बजे रखा गया है। मानस लीग चैंपियनशिप की ओर से होशंगाबाद से भूपेंद्र चौहान ने व्यवस्थापक के रूप में जिम्मेदारी संभाली।