कोठी बाजार के सब्जी मार्केट में लाइनिंग, 7 दिन बाद चबूतरों का आवंटन होगा निरस्त…

नर्मदापुरम्। जिला प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोठी बाजार स्थित सब्जी बाजार को पिछले कई सालों से व्यवस्थित करने की कोशिश की जा रही है मगर अभी तक इसमें स्थाई तौर पर सफलता नहीं मिली है। अब एक बार और इस प्रोजेक्ट को हाथ में लेकर सब्जी बाजार को निर्धारित जगह पर शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। खाली पड़े चबूतरों की सफाई के साथ ही लाइनिंग कर चबूतरों पर नंबरिंग की जा रही है और इन चबूतरों के धारकों को 7 दिन की मोहलत दी जा रही है। इसके बाद चबूतरा आवंटन निरस्त करने की दिशा में नगरपालिका कदम बढ़ाने का मन बना रही है।
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर कोठी बाजार के सब्जी बाजार को व्यवस्थित किया जा रहा है। अभी सभी चबूतरों पर चूना डालकर लाइनिंग की गई है। चबूतरों की नंबरिंग कर जिन्हें पूर्व में चबूतरा आवंटन किया गया था उन्हें सूचना दी गई है। सात दिवस के अंदर वे अपने चबूतरों पर नहीं बैठते हैं तो उनका आवंटन निरस्त कर दूसरे अन्य सब्जी विक्रेताओं को चबूतरा आवंटित कर दिया जाएगा। बाजार को व्यवस्थित करने में स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी द्वारा सहयोग किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने कहा कि नगर के सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए चबूतरे पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं बावजूद इसके वे सड़कों के किनारे दुकानें लगाकर व्यवस्था बिगाड़ते है। इससे यातायात बाधित होता है। अगर वे निर्धारित समयावधि में चबूतरों पर शिफ्ट नही होते हैं तो उनके आवंटन निरस्त किए जाएंगे। उसके बाद शासकों पर दुकानें लगाते पाए जाने पर सामग्री जब्त कर जुर्माना किया जाएगा।