भाजपा नेता के बेटे पर दो नकाबपोशों का गुप्ती से हमला, कार में बैठे होने से बड़ी घटना होने से टली, देहात थाना पुलिस हुई सक्रिय….

इटारसी। भाजपा नेता व कारोबारी हैप्‍पी भाटिया के बेटे पर मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इस वक्त धारदार हथियार से हमले की कोशिश हुई जब वह भोपाल जाने इटारसी से निकला ही था। संयोग से भाजपा नेता का पुत्र कार से बाहर ना आकर फोरलेन पर चंद्रपुरा गांव के पास सड़क किनारे कार रोककर कार में ही बैठकर कुछ कर रहा था तभी यह हमला हुआ, अगर वह बाहर होता तो बड़ी घटना भी घट सकती थी। हमलावर दो युवक कार पर हमला कर वहां से भाग निकले।

यह है मामला

भाजपा नेता हैप्पी भाटिया के पुत्र गुरतेज भाटिया पर फोरलेन पर जानलेवा हमला हो गया। घटना 3.30 बजे करीब दोपहर की है। घटना इटारसी – नर्मदापुरम फोरलेन रोड पर चंद्रपुरा के पास घटी। जानकारी के मुताबिक गुरतेज भाटिया भोपाल जा रहे थे। दो दिन पहले उनकी कार का पिछला कांच किसी ने तोड़ दिया था। उसी कांच को बदलवाने वे कार से भोपाल के लिए निकले थे। फोरलेन पर चंद्रपुरा गांव के पास गुरतेज भाटिया कार रोककर खड़े थे। वे कार में ही थे तभी दो नकाबपोश हमलावरों ने गुरतेज पर गुप्‍ती से हमला किया। हमलावर युवक प्‍लेटिना बाइक से आए थे। दोनो नकाबपोश इटारसी तरफ से आए थे। हमलावरों ने गुप्‍ती से कांच फोड़ा और कार के अंदर गुरतेज पर हमला कर दिया। हमले से बचने में गुरतेज को कुछ चोटें भी आई है। हमलावरों ने उसकी कार में भी तोड़फोड़ की और फिर भाग गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद  देहात थाना नर्मदापुरम पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। गुरतेज के परिजन थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंचे। इस मामले में पीड़ित गुरतेज भाटिया का कहना है कि उन पर हमला क्यों और किसने किया इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नही है।