सम्मेलन से पहले कांग्रेस पार्षद दल का नया पैंतरा, पत्र देकर मांगी विवादास्पद प्रस्तावों की पूरी कुंडली…..

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी के साधारण व्यापक सम्मेलन के हंगामेदार होने के आसार हैं। सम्मेलन के कुछ विषयों पर जहां सत्ताधारी दल के पार्षद अपना विरोध दर्ज करने की तैयारी में जुटे हैं वहीं कांग्रेस संगठन की बैठक के बाद कांग्रेस के पार्षदों की सम्मेलन में रहने वाली भूमिका का अंदाजा भी अभी से लगने लगा है। कांग्रेस पार्षद कई विषयों पर मुखर हो सकते हैं और सूत्रों की मानें तो आश्यकता पड़ने पर बैठक छोड़कर जाने तक का निर्णय भी लिया जा सकता है मगर इसका फैसला सम्मेलन की परिस्थितियों को देखकर लिया जाएगा। कांग्रेस पार्षदों की ओर से नपा प्रशासन को घेरने की तैयारियों के बीच कांग्रेस पार्षद अमित कापरे ने कांग्रेस पार्षद दल की ओर से मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर यह मांग कर दी है कि बुधवार यानी 25 सितंबर को होने वाले साधारण व्यापक सम्मेलन की वीडियोग्राफी संपादित कराई जाए। साथ ही कापरे ने एजेंडे में शामिल कुछ अन्य विषय जिन पर स्पष्ट रूप से प्रकाश डाला जाना आवश्यक था, की बिंदुवार विस्तार से जानकारी मांगी है। सीएमओ को लिखे पत्र में पार्षद ने कंडिका क्रमांक 2 में बीओटी कॉम्प्लेक्स(BOT complex) से संबंधित कोर्ट का आदेश की सत्य प्रतिलिपि, कंडिका क्रमांक 4 जिसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण का उल्लेख है से संबंधित प्लांट हेतु कौन-कौन से भूखंड चिन्हित किए गए हैं, कंडिका क्रमांक 7 में नगर पालिका द्वारा उल्लिखित ऐसे भूखंड जिनकी लीज डीड निरस्त की जानी है कि नामवार सूची एवं कंडिका क्रमांक 17 में सब्जी मंडी की दुकानों के संबंध में शासन द्वारा गठित प्राधिकार समिति का क्या निर्णय था इसकी जानकारी मांगी है। कांग्रेस पार्षद अमित कापरे ने बताया कि पिछली परिषद की बैठको में हमने पाया कि कई एजेंडे ऐसे रहते है जिनका मंतव्य परिदृश्य से हटकर होता है या अपुष्ट जानकारी रहती है। आगामी परिषद की बैठक में भी कुछ ऐसे प्रस्ताव है जिन पर संशय होता है। वर्तमान परिषद के कई सदस्य नए हैं एवं अनुभवहीन भी, जिसके चलते संपूर्ण जानकारी के अभाव में भविष्य में पार्षदों को बड़ा खामियाजा भोगना पड़ सकता है। जिसके चलते कांग्रेस पार्षद दल ने पत्र सौंप पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कुछ प्रस्तावों पर स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि परिषद के सम्मेलन के लिए एजेंडा में शामिल विषयों को परिषद के बीच चर्चा के लिए ही लाया जा रहा है हम सभी विषयों पर तथ्यों के साथ अपनी बात रखेंगे जो विषय एजेंडे में लिए गए हैं वह कहीं ना कहीं शहर के विकास से जुड़े हैं फिर भी इन सभी विषयों पर परिषद की सहमति के बाद ही नगर पालिका परिषद आगे कदम बढ़ाएगी