– अन्हाई के समिति प्रबंधक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
– उपार्जन से कम गेहूं जमा करने पर हुई कार्यवाही
नर्मदापुरम। सेवा सहकारी समिति अन्हाई के सेमखेड़ा केंद्र के समिति प्रबंधक का गेहूं चोरी का कारनामा उसके ही गले की फांस बन गया। समिति प्रबंधक ने गेहूं खरीदी के बाद शासकीय गोदाम में गेहूं जमा कराने से पहले करीब 65 लाख 74 हजार का गेहूं गायब कर दिया था। मामले में जांच के बाद समिति प्रबंधक की यह बड़ी चोरी करने की पुष्टि हुई थी। जांच प्रतिवेदन के आधार विभाग ने पुलिस में समिति प्रबंधक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।
यह है मामला
सेवा सहकारी समिति अन्हाई के सेम खेड़ा केन्द्र के समिति प्रबंधक रामेश्वर तिवारी द्वारा गेहूं उपार्जन वर्ष 2024-25 के तहत सैमखेड़ा केन्द्र पर कुल 26 हजार 945 क्विंटल गेंहू का उपार्जन कार्य किया गया था। इस उपार्जित गेहूं को उन्हें शासकीय गोदाम समानापुर में जमा करना था। लेकिन प्रबंधक रामेश्वर पिता प्रेम नारायण तिवारी द्वारा मात्र 24 हजार 205 क्विंटल गेहूं ही जमा किया गया। शेष 2740 क्विंटल गेहूं कुल मूल्य 65 लाख 74 हजार 536 रुपए, उनके द्वारा जमा नहीं किया गया। अमानत में खयानत को देखते हुए रामेश्वर तिवारी के विरुद्ध सोसायटी के प्रशासक एवं सहकारी निरीक्षक पुनीत रघुवंशी द्वारा अपराध दर्ज कराया गया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। उल्लेखनीय है कि रामेश्वर तिवारी द्वारा 14 लाख 50 हजार रुपए चालान के द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा उमरधा में समिति के बैंक खाते में जमा किये गये है। शेष गेहूं स्कंध की घटती राशि 51 लाख 24 हजार 536 रूपए का गबन आर्थिक अनियमितता मानते हुए उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।