इटारसी। शहर में नया बस स्टेंड बनकर तैयार हो गया है बावजूद इसके वहां पर बसें नहीं जा रही हैं। अभी भी बसों का संचालन मौजूदा बस स्टेंड से ही किया जा रहा है। इसके अलावा यात्रियों के लिए और भी कई सुविधाओं की कमी है। इन सब बिंदुओं को ध्यान में रखकर संभागीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान इटारसी स्तिथ मौजूदा बस स्टेंड पहुंची। यहां उन्होंने बस संचालकों से मुलाकात की और उन्हें नए बस स्टैंड पर हाल्टिंग करने के निर्देश दिया। इधर विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा के निदेश पर नगरपालिका के स्वास्थ्य सभापति एवं मनजीत क्लोसिया स्थानीय बस स्टैंड की व्यवस्थाओं को देखने पहुंची परिवहन अधिकारी निशा चौहान से मिलने पहुँचे। सभापति राकेश जाधव ने परिवहन अधिकारी से चर्चा में कहा कि विधायक जी के निर्देश का पालन किया जाना चाहिये। स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर आने वाली बसों के हाल्टिंग की निगरानी होना चाहिये। साथ ही मौजूदा बस स्टैंड पर बसों की हाल्टिंग को रोका जाये। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक में विधायक से इस सबंध में चर्चा कर बसों के पुराने बस स्टैंड पर हाल्टिंग पर अकुंश लगाने के लिये समिति बनाने पर चर्चा की जायेगी।कोई भी यात्री को असुविधा न हो इसको ध्यान में रखते हुये कार्य किया जायेगा।