इटारसी। राजपूत समाज राजपूत कुल के अग्रज महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करेगा। प्रतिमा स्थापना के लिए एक बैठक पुरानी इटारसी के पिपलेश्वार गार्डन में आयोजित की गई। बैठक का प्रारंभ पूजा अर्चना के बाद जय भवानी, जय महाराणा के जयघोष से हुआ। बैठक में सबसे पहले सभी ने प्रतिमा स्थापना करने के लिए अपनी सहमति दी। इसके बाद प्रतिमा स्थापना के लिए धनसंग्रह पर चर्चा की गई। प्रतिमा स्थाापना के लिए पहली राशि राजपूत समाज कल्याण शिक्षा समिति द्वारा 25 हजार रुपए दी गई। इसी प्रकार अन्य सामाजिक बंधुओ ने भी मूर्ति के लिए कोष देने की घोषणा की। खास बात यह है कि राजपूत द्वारा विधायक डा. सीतासरन शर्मा के समक्ष महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रस्तांव रखा था। इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए विधायक डा.शर्मा ने अपनी सहमति दी थी। इसके बाद समाज द्वारा प्रतिमा स्थापना के लिए प्रयास शुरू किये गए हैं।
पुरानी इटारसी एसबीआई के पास होगी स्थापना
महाराणा प्रताप की प्रतिमा पुरानी इटारसी में एसबीआई के पास स्थापित की जाएगी। जिसका भूमिपूजन 4 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे डॉक्टर सीताशरण शर्मा की उपस्थिति में होगा