लाल झंडे के बड़े पदाधिकारी ने किए थे न्यू पेंशन स्कीम के ड्राफ्ट पर हस्ताक्षर, अब रेलकर्मी हितैषी होने का कर रहे ढोंग….

इटारसी। न्यू पेंशन स्कीम की योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेई के कार्यकाल में बनाई गई थी। उस दौरान जो ट्रस्ट बना था उनमें ऑल इंडिया रेल्वेमेन्स फेडरेशन यानी लाल झंडा यूनियन के एक बड़े पदाधिकारी उमरावमल पुरोहित ट्रस्टी थे। नई पेंशन स्कीम के ड्राफ्ट पर उन्होंने ही हस्ताक्षर करके वर्ष 2004 के बाद भर्ती हुए लाखों रेल कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ कर दिया था। अब लाल झंडा यूनियन न्यू पेंशन स्कीम के विरोध का ढोंग करके कर्मचारियों के साथ छलावा कर रही है। NFIR ने जब एनपीएस का ड्राफ्ट बन रहा था तब भी विरोध किया था और अब भी नई पेंशन स्कीम का विरोध किया जा रहा है जब तक नई पेंशन स्कीम खत्म नहीं हो जाती तब तक एनएफआईआर लड़ाई लड़ता रहेगा यह बात वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे ने पत्रकार वार्ता में कहीं उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम वर्ष 2004 के बाद भर्ती हुए रेल कर्मचारियों के लिए किसी भी प्रकार से फायदेमंद नहीं है एनएफआईआर लगातार इसके विरोध में आवाज उठाता रहा है और उसी का परिणाम है कि कुछ जगहों पर हमें सफलता भी मिली है जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू हो चुकी है। एन एफ आई आर का मकसद है की अखिल भारतीय स्तर पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए। इस अवसर पर संघ के मंडल कोषाध्यक्ष अशोक दुबे, डीजल शेड शाखा के पदाधिकारी महाकलेश्वर कश्यप, भगवती वर्मा, सरताज हुसैन, अर्जुन उंटवार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

पीएनएम एजेंडे में है इटारसी के सिमुलेटर सेंटर को जोनल ट्रेनिंग सेंटर बनाना जबलपुर जोन में जोनल ट्रेनिंग सेंटर के लिए इटारसी से भेजे गए प्रस्तावों और संघ द्वारा की गई कार्यवाही से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि जोनल ट्रेनिंग सेंटर के लिए जो पैरामीटर फिक्स हैं उनके लिहाज से इटारसी का सिमुलेटर सेंटर फिट नहीं बैठ पा रहा है यहां पर रुकने की व्यवस्था स्टाफ की स्वीकृति सहित कई अन्य कमियां हैं जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है इसके लिए एनएफआईआर लगातार प्रयास भी कर रहा है एनएफआईआर ने सिमुलेटर सेंटर को अपग्रेड सेंटर करने के लिए उसे अपने पी एन एम एजेंडे में भी शामिल किया हुआ है हम लगातार इस विषय पर ध्यान दे रहे हैं हमारा प्रयास होगा कि इटारसी के सिमुलेटर सेंटर को अपग्रेड सेंटर में बदलवा सके ताकि उसे जोनल ट्रेनिंग सेंटर का दर्जा दिलाया जा सके