नर्मदापुरम। शहर के मुख्य बाजार इतवारा बाजत में एक युवक ने रेडियम कटर से कई लोगों को घायल कर दिया। युवक की इस हरकत से उक्त क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार इतवारा बाजार में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने रेडियम कटर लेकर राह चलते लोगों पर अचानक हमला शुरू कर दिया। इस सनकी युवक में रेडियम कटर से अकारण ही कई लोगों पर हमला किया। हमले में कई लोग संयोग से मामूली रूप से घायल भी हुए। युवक के इस हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग घबराहट में इधर-उधर दुबक गए। रेडियम कटर से हमले से एक महिला को बचाने के चक्कर में किसी इमरान नामक युवक गले में रेडियम कटर लगने से घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है हालांकि इसकी पुष्टि नही हो सकी। इलाके में दहशत फैला रहे इस युवक को लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा इसके बाद से पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि इस मामले में किसी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नही हुई। कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान ने कहा कि जिस युवक ने रेडियम कटर से हमला किया था वह विक्षिप्त था। थाने में किसी भी तरह शिकायत दर्ज नही हुई है। हमारे संज्ञान में किसी के घायल होने की जानकारी नही है। युवक के मानसिक विक्षिप्त होने से उसे बाद दूर छुड़वा दिया था।