इटारसी// काशी-तमिल संगम कार्यक्रमों की श्रंखला में रामेश्वरम से चलकर– बनारस की ओर जाने वाली ट्रेन 22535 में यात्रा करने वाले दक्षिण भारतीय यात्री प्रतिनिधियों का पहला जत्था शुक्रवार 18 नवंबर को इटारसी स्टेशन पर पहुंचा जहां पर काशी-तमिल संगम प्रतिनिधियों का स्टेशन पर भव्य स्वागत किया। इटारसी नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, लोनिवि सभापति कल्पेश अग्रवाल, दीपक ठोत्रा, राहुल चौरे, पार्षद राहुल प्रधान, मन्नू पोपली, हन्नु बंजारा सहित अन्य नागरिकों ने यात्रियों का भव्य स्वागत सत्कार किया। इस ट्रेन को तमिलनाडु के राज्यपाल माननीय आरएन रवि तथा केन्द्रीय सूचना और प्रसारण तथा मत्स्य और पशुपालन राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन द्वारा चेन्नई एग्मोर स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। ट्रेन के यात्रियों के स्वागत के लिए ढोल बाजे जब बजे तो स्टेशन स्वागत समारोह की गूंज से गूंज उठा। ढोलों की थाप पर नपाध्यक्ष पंकज चौरे सहित अन्य नागरिकों के बीच स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र सिंह चौहान भी खुद को नृत्य करने से रोक नहीं सके। सबने खुशी भरे माहौल का यात्रियों के साथ जमकर लुत्फ उठाया।
दक्षिण भारत से काशी के लिये चल रही हैं 13 ट्रेने
काशी- तमिल संगमम कार्यक्रमों की निरंतर श्रंखला में दक्षिण भारत से काशी के लिए 13 ट्रेन सेवाएं चलाई जा रही हैं, जिसमे संगमम के तहत रामेश्वरम, तिरुचिरापल्ली, कोयम्बटूर, चेन्नई से यात्रीगण अपनी यात्रा शुरू करेंगे. पहली ट्रेन मंडल के इटारसी स्टेशन से बनारस के लिए रवाना हुई।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य
उक्त यात्रा का उद्देश्य आईआईटी चेन्नई और बीएचयू के कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, भारतीय संस्कृति की दो प्राचीन अभिव्यक्तियों के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों/विद्वानों के बीच अकादमिक आदान-प्रदान-सेमिनार, चर्चा आदि दोनों के बीच संबंधों और साझा मूल्यों को सामने लाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। व्यापक उद्देश्य दो ज्ञान और सांस्कृतिक परंपराओं को करीब लाना, हमारी साझा विरासत को बनाना और समझना और क्षेत्रों के बीच लोगों से लोगों के बंधन को गहरा करना है।
इनका कहना है
रामेश्वरम से काशी के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन का स्वागत करने शहर के नागरिकों के साथ आये थे। इस अनूठे पल को हम सब ने बहुत एक अच्छे से जिया। यात्रियों का स्वागत करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
पंकज चौरे, नपाध्यक्ष इटारसी
स्टेशन पर नागरिकों ने ट्रेन का यात्रियों का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया। खुद यात्रियों ने इसकी प्रशंसा की। यात्रियों का कहना था कि ऐसा स्वागत हमारा रास्ते मे कहीं नही हुआ।।इटारसी शहर के इस स्वागत से वे खुश होकर यहां से गए हैं।
देवेंद्र सिंह चौहान, स्टेशन प्रबंधक इटारसी