नर्मदापुरम। इटारसी के केसला में पेसा जागरूकता सम्मलेन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली जिला पंचायत अध्यक्ष को आमंत्रित नही किये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला। इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी राजकुमार केलू उपाध्याय प्रदेश प्रवक्ता, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी व मीडिया विभाग जिला प्रभारी , हेमचंद्र कश्यप ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केसला, जितेंद्र सिंह सोलंकी जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल , सुधीर पटेल राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत , शिवा राजपूत सदस्य जिला पंचायत एवम शिवराज चंद्रोल प्रदेश प्रवक्ता युवक कांग्रेस मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनावी वोट बैंक के लिए आदिवासी समाज को भारतीय जनता पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री गुमराह कर रहे हैं, साथ ही जिले में आदिवासी समाज के कार्यक्रम में आदिवासी जिला पंचायत अध्यक्ष को आमंत्रित नही किया जाना, आदिवासी समाज का अपमान है । प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वेष पूर्ण राजनीति के चलते आदिवासी जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रही है और जिस समाज के प्रतीक के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष है । उसे ही आमंत्रित नही करना इस बात के अप्रमाण है । साथ ही जिस पेसा एक्ट की बात भारतीय जनता पार्टी कर रही है, वह कांग्रेस की देन है । अभी तक पेसा एक्ट में जिन प्रावधानों की बात भारतीय जनता पार्टी कर रही है उनमें से ज्यादातर प्रावधान तो सभी पंचायतों को मिले हुए हैं । आज भारतीय जनता पार्टी के शासन में सबसे ज्यादा आदिवासी समाज के भाई बहन ही प्रताड़ित हो रहे हैं । मध्यप्रदेश में अनेक जगह आदिवासियों की प्रताड़ना के केस भाजपा और उसके विचारधारा के संगठन के व्यक्तियों के द्वारा किए गए हैं , जो इस बात को प्रमाणित करती है कि भाजपा का आदिवासियों के प्रति लगाव केवल चुनावी शिगूफा है । नर्मदापुरम जिले के केसला में मुख्यमंत्री के सरकारी कार्यक्रम में एक आदिवासी जनप्रतिनिधि जो जिला पंचायत के अध्यक्ष भी है उसे नहीं बुलाया जाना आदिवासी समाज का अपमान भी है । भाजपा देश पूर्ण विचारधारा के साथ काम कर रही है इनका आदिवासी समाज के लिए उनके विकास के लिए काम करने का कोई रोडमैप नहीं है ।
यह है प्रशासन का पक्ष
गुरुवार को केसला में आयोजित पेसा जागरूकता सम्मेलन में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत जिले में सभी माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष नर्मदापुरम भी शामिल हैं। जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष , उपाध्यक्ष सहित सभी प्रतिनिधियों को पेसा जागरूकता सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था। अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष को वायरलेस मैसेज एवं दूरभाष पर भी चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। साथ ही मुख्य कार्यक्रम के मंच पर प्रथम पंक्ति निर्धारित सीट भी आरक्षित की गई थी एवं डाइस प्लान में भी उनका नाम शामिल किया गया था।