त्‍योहारी बाजार को लेकर प्लानिंग फाइनल, गणेश प्रतिमाएं बाजार फ्रेंडस स्‍कूल मैदान, दीपावली बाजार गांधी स्‍टेडियम और बाकी बाजार ऑडिटोरियम के सामने रोड पर लगेंगे….

इटारसी। त्योहार पर बाजार में होने वाली भीड़भाड़ से जनता को राहत दिलाने के लिए होम वर्क शुरू हो गया है। इस व्यवस्था से त्‍योहारी बाजार में दुकान लगाने वाले व्‍यापारियों को भी अब दुकान लगाने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पडेगा। आने वाले दिनों में गणेश जी, दीपावली और अन्य त्‍योहारीबाजार की जगह चिन्हित कर ली गई है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर बाजारों का स्‍थान तय कर लिया है। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस व एसडीएम टी प्रतीक राव, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई गौरव सिंह बुंदेला, सीएमओ ऋतु मेहरा, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी, राजस्‍व सभापति प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर व अन्‍य मौजूद थे।

इन स्‍थानों पर लगेंगे बाजार –

  1. फ्रेंडस स्‍कूल मैदान- गणेश प्रतिमा बाजार, पटाखा बाजार।
  2. ऑडिटोरियम के सामने रोड पर- हरतालिका तीज, ऋषि पंचमी, पोला (बैल प्रतिमा बाजार), करवा चौथ बाजार, महालक्ष्‍मी बाजार व अन्‍य सभी त्‍योहारी बाजार।
  3. गांधी स्‍टेडियम – दीपावली बाजार, जिसमें मां लक्ष्‍मी प्रतिमा, दीयें, झाडू, लाई, बताशे व अन्‍य सामग्री का बाजार।
  4. बैल बाजार- दीपावली पर माला, केले के पत्‍ते व अन्‍य फूलमाला, गन्‍ना ग्‍यारस पर गन्‍ने का बाजार।

इनका कहना है

त्योहारों को देखते हुए बाजार में दुकानों की बैठक व्यवस्था बनाई गई है इससे यातायात भी बाधित नही होगा और चिन्हित जगहों पर लोगों को अपनी जरूरत की सामग्री मिलती रहेगी।

डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक नर्मदापुरम इटारसी