मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 70 प्रतिभागियों ने दिया ट्रॉयल, खेल के आधार पर 30 खिलाड़ियों का हुआ चयन…

14 वी हॉकी इंडिया सब जूनियर मेंस नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप के लिए ट्रॉयल हुए
– चयन प्रक्रिया के बाद कैंप के लिए 30 खिलाडिय़ों का चयन किया
– 23 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चंडीगढ़ पंजाब में होगी प्रतियोगिता
– मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से 70 प्रतिभागियों ने दिया है ट्रॉयल
इटारसी। 23 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होने वाली 14 वी हॉकी इंडिया सब जूनियर मेंस नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप( 14 th india sub junior mans national hokey championship) के लिए जिले में डीएचए(DHA) द्वारा हॉकी मध्यप्रदेश(hockey madhya pradesh) के निर्देश पर ट्रॉयल करायी गयी। इस प्रतियोगिता का आयोजन चंडीगढ़ में होगा।
मध्यप्रदेश की टीम के चयन के लिए नर्मदापुरम(narmadapuram) के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर हुई चयन प्रक्रिया में प्रदेश से 70 प्रतिभागियों ने शिरकत की। इनमें से 30 का चयन ट्रेनिंग कैंप के लिए किया गया। कैंप में प्रदर्शन के आधार पर 18 खिलाडिय़ों का चयन मध्यप्रदेश की सब जूनियर पुरुष हॉकी टीम में किया जाएगा। यह टीम प्रतियोगिता में भाग लेने चंडीगढ़ जाएगी। नर्मदापुरम के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर जबलपुर से प्रवीण पसेरिया और इमरान खान तथा नर्मदापुरम से कन्हैया गुरयानी और मयंक जेम्स चयन समिति में थे। तकनीकि समिति में जयसिंह भदौरिया, पवन सिंह, साहिल चौरे, श्वेतांक जेम्स, शॉन गिडियन, सौरभ दास, विशाल तोमर थे। डीएचए संरक्षक डॉ. अतुल सेठा, अध्यक्ष प्रशांत जैन, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र जोशी, गरीबा उस्ताद, राजू हरदुआ, आरिफ खान ने पहुंचकर खिलाडिय़ों की हौसला अफजायी की।