वार्ड 6 के हजारों लोगों की सुविधा के लिए बनेगी सड़क, गंदे पानी की निकासी के लिए होगा नाली निर्माण, 30 लाख खर्च करेगी इटारसी नगरपालिका…

इटारसी। पुरानी इटारसी के वार्ड क्रमांक 06 में जिस खराब सड़क से हजारों लोग आवागमन करते है और गंदे पानी की निकासी के लिए नाली नहीं होने का खामियाजा भुगतते हैं अब बहुत जल्द इन दोनों समस्याओं से वार्डवासियों को निजात मिलने वाली है। 30 लाख रुपये लागत से होने वाले इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे और स्‍थानीय पार्षद जिमी कैथवास सहित अन्‍य गणमान्‍य नागरिकों की मौजूदगी में हुआ।
यहां श्रीराम मंदिर तक जाने के लिए सीमेंट रोड निर्माण व नेशनल हाईवे पर ड्रेनेज को सुचारु करने के लिए श्रीराम मेडिकल से आजाद चौक तक नाली निर्माण होगा।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने गर्ल्‍स स्‍कूल और वीर सावरकर मैदान के पर लगने वाली सब्‍जी मंडी के लिए रोड, नाली व अन्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध कराने की घोषणा की। उन्‍होंने अपने उदबोधन में कहा कि चुनाव में जब ईवीएम खुलते हुए पुरानी इटारसी पहुंचती है तो पहली ईवीएम खुलते ही विरोधी उठकर चले जाते हैं। आप लोग हमेशा मुझे व पार्टी को इतना स्‍नेह देते हैं। यह आगे भी जारी रखना है, कुछ लोग हमारी एकता को तोडने की कोशिश कर रहे हैं, इनसे सावधान रहने की जरुरत है।
नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने अपने संबोधन में कहा कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के नेतृत्‍व में शहर विकास के नए आयाम गढ रहा है, उन्‍होंने इटारसी को गुंडामुक्‍त कर शांति का टापू बना दिया है। कार्यक्रम में सीएमओ ऋतु मेहरा, वरिष्‍ठ भाजपा नेता छोटे भैया चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, स्‍थानीय पार्षद जिमी कैथवास, पूर्व नपाध्‍यक्ष अरुण चौधरी, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्‍यक्ष डॉ नीरज जैन, पुरानी इटारसी भाजपा मंडल अध्‍यक्ष मयंक मेहतो, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्‍यक्ष राजू सिंकदर, सभापति राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, पार्षद कुंदन गौर, अमित विश्‍वास, शुभम गौर, पार्षद ज्‍योति राजकुमार बाबरिया, राहुल प्रधान, दिलीप गोस्‍वामी, सभापति प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया, आशुतोष अग्रवाल, मनीष चौधरी, राजकुमार बाबरिया, भाजपा महिला मोर्चा अध्‍यक्ष बबीता चौहान व अन्‍य मौजूद थे।
इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन-

    1. ओवर ब्रिज से श्रीराम मंदिर होकर सडक, 15 लाख रुपये से बननी है।
    2. श्रीराम मेडिकल से आजाद चौक तक 15 लाख रुपये से बननी है नाली।

    इन कार्यों की हुई घोषणा-

    1. वीर सावरकर स्‍टेडियम के पीछे मौजूद गर्ल्‍स स्‍कूल पहुंच मार्ग बनेगा।
    2. वीर सावरकर स्‍टेडियम के सामने लगने वाले सब्‍जी बाजार के लिए सडक किनारे सीमेंटीकरण होगा।
    3. एनएच रोड के दोनों तरफ पेयवल ब्‍लॉक लगाने को विजन डाक्‍युमेंट में शामिल किया जाएगा।