इटारसी। इटारसी डिविजन अंतर्गत आने वाले केसला ब्लाक का आकस्मिक भ्रमण एवं निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी इटारसी टी प्रतीक राव द्वारा किया गया। एसडीएम ने केसला ब्लॉक में बन रही अवैध कालोनियों का निर्माण कर रहे भूखंड मालिकों को नोटिस जारी कर उनके दस्तावेज बुलाए हैं। निरीक्षण के तहत एसडीएम ने सर्वप्रथम कीरतपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित डेरी फार्म का निरीक्षण किया गया एवं फार्म अंतर्गत होने वाले कार्य का जायजा लिया। केसला ब्लाक अंतर्गत अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी का निरीक्षण भी एसडीएम द्वारा किया गया। एसडीएम ने अवैध विकसित कॉलोनी की श्रेणी अंतर्गत अपना फार्म हाउस, कालका फार्महाउस एवं अन्य 26 कॉलोनीयों का निरीक्षण किया। सभी अवैध विकसित कॉलोनीयों के भूमि स्वामियों को कॉलोनी निर्माण करने संबंधी दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस जारी कर दिए गए हैं एवं नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है| इसके अतिरिक्त एसडीएम द्वारा केसला के समीप प्रदान संस्था का भी भ्रमण किया गया एवं संस्थान अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों एवं उनकी योजनाओं संबंधित जानकारी प्राप्त की
