नर्मदापुरम नगरपालिका में तख्ता पलट की तैयारी, पार्षदों की अनदेखी ने बिगाड़े समीकरण….

राहुल शरण नर्मदपुरम। जिले की बड़ी नगरपालिका कहलाने वाली नर्मदापुरम नगरपालिका में मंगलवार को हुये घटनाक्रम ने रक्षाबंधन के चलते शहर में पड़े शांत माहौल को गरमा दिया है। नगरपालिका के 21 पार्षदों ने नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव को पद से हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। अभी तक नर्मदापुरम शहर में पिछले कुछ दिनों से अंदरखाने में इस बात की सिर्फ चर्चाएं ही चल रही थीं कि अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग हो सकती है। भुजलिया के दिन नपाध्यक्ष नीतू यादव के खिलाफ यह कदम उठाकर पार्षदों ने साफ कर दिया है कि उन्हें जनता को मुंह दिखाना है और वार्डों में काम नहीं कराकर केवल आश्वासन की लॉलीपॉप के भरोसे उन्हें चुप नहीं किया जा सकता है। सभी नाराज 21 पार्षदों ने नपाध्यक्ष नीतू यादव को पद से हटाने को लेकर सीएमओ नर्मदापुरम को पत्र सौंप दिया है। इस घटनाक्रम के बाद नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की चिंता भी बढ़ गई है क्योंकि अगर अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया तो उनके राजनीतिक कैरियर में ये घटनाक्रम एक लाल लकीर हमेशा के लिए खींच देगा।

21 पार्षदों ने उठाया झंडा

नर्मदापुरम नगरपालिका की वर्तमान अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव को हटाने के लिए कई महीनें से चल रही अंदरूनी लॉबिंग आखिर अब खुलकर सामने आ गई है। नगरपालिका के 33 पार्षदों में से 21 असंतुष्ट पार्षद और पार्षद पतियों ने नगर पालिका दफ्तर पहुंचकर अध्यक्ष नीति यादव को हटाने के लिए पत्र सौंपा। असंतुष्ट पार्षदों के खुलकर सामने आकर अविश्वास प्रस्ताव का सम्मेलन बुलाने की मांग करने से शहर की राजनीति भी गरमा गई है। इन 21 पार्षदों ने जो पत्र सीएमओ हेमेश्वरी पटले को सौंपा है उसमें साफ तौर नपा अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की कार्यप्रणाली के प्रति नाराजी जताई है। सभी पार्षद इस मुद्दे को लेकर लामबंद हैं और नपाध्यक्ष को किसी भी हालत में कुर्सी से बेदखल करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।

इन लोगों ने किए हस्ताक्षर

नपा अध्यक्ष को हटाने उपाध्यक्ष अभय वर्मा, पार्षद राहुल गौर, संतोष उपाध्याय, पार्षद पति सेठी चौकसे, अन्य पार्षद और पार्षद पतियों ने आवेदन  दिया गया है पत्र पर 33में से 21पार्षदों के हस्ताक्षर, नाम और पद की सील लगी है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि सभी पार्षदों द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष को अपना मत देकर निर्वाचित किया था। गत दो वर्षों की इनकी कार्यशैली से हम सभी पार्षद असन्तुष्ट है एवं आमजन भी इनकी कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है। अतः हम सभी पार्षद एकमत होकर नगरपालिका अध्यक्ष को हटाने का प्रस्ताव पेश कर रहे हैं। निवेदन है कि शीघ्र नगरपालिका अधिनियम के कार्रवाई करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव करने का सम्मेलन आयोजित करें।

सम्मेलन नहीं कराने पर भी थे नाराज

कुछ दिन पहले भी कुछ नाराज पार्षदों ने सीएमओ हेमेश्वरी पटले को परिषद का सम्मेलन महीनों नहीं कराने की मनमानी को लेकर नाराजी जताई थी। नाराज पार्षदों ने सीएमओ को पत्र देकर मार्च के बाद से कोई सम्मेलन नहीं होने की जानकारी देकर सम्मेलन बुलाने की मांग रखी थी। सम्मेलन नहीं बुलाने को लेकर पार्षदों की एकजुटता और विरोध ने ऐसा ही कुछ होने के संकेत उस वक्त दे दिए थे। पार्षदों की नाराजी के बावजूद नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव माहौल को भांपने में विफल हुई और अब उसका परिणाम इस रूप में सामने आया है कि 21 पार्षदों ने विरोध में झंडा उठा लिया है।

इनका कहना है

दो साल से पार्षदों की हालत खराब है। वार्डों के कोई काम नहीं हो रहे हैं। जनता के बीच में जाना मुश्किल हो गया है। नपा उपाध्यक्ष के तौर पर कई महिला पार्षद हमारे पास आकर रो चुकी हैं। पुरुष पार्षद भी लाचारी जता चुके हैं। इन हालातों में नपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली के विरोध को लेकर ही हम सबने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पत्र दिया है।

अभय वर्मा, नपा उपाध्यक्ष नर्मदापुरम

परिषद के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के संबंध में पत्र दिया है। इस विषय पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

हेमेश्वरी पटले, सीएमओ नर्मदापुरम

परिषद के कुछ सदस्यों ने नगरपालिका में पत्र दिया है। वे हमारे सम्माननीय सदस्य हैं, किसी से नाराजी जैसी कोई बात नहीं है। सदस्यों से चर्चा कर उनकी समस्या निराकरण का प्रयास किया जाएगा।

नीतू यादव, नपाध्यक्ष नर्मदापुरम