पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, जिम्मेदार अफसर मौके से नदारत

इटारसी। नागपुर से बिना जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे सोमवार रात 10:20 पर पटरी से उतर गए। यह घटना माल गोदाम के पास हुई। इस घंटना से ट्रेक के स्लीपर्स को भी नुकसान होने की जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक मालगाड़ी साई बीसीएन नागपुर से बीना जा रही थी। मालगाड़ी जब मालगोदाम के पास से गुजर रही थी तो उसके दो डिब्बे खंबा नंबर 744/18 के पास पटरी से उतर गए। घटना के बाद इसकी सूचना विभाग को मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। तत्काल ही संबंधित विभाग के कर्मचारी और सुपरवाइजर मौके पर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि डिटेलमेंट की घटना होने के बावजूद रेलवे के जिन जिम्मेदार अफसर को तत्काल मौके पर पहुंचना था वह खबर लिखे जाने तक मौके से नदारत थे। सूत्रों के मुताबिक सीवाईएम रात साढ़े 11 बजे तक मौके पर नहीं पहुंचे थे।