
इटारसी। प्रदेश में तेज बारिश के चलते नर्मदा नदी (narmada river)का स्तर बढ़ रहा है। सोमवार सुबह 8 बजे तक नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर 954.70 फीट दर्ज किया गया है। अब नर्मदा नदी खतरे के निशान से केवल 10 फीट नीचे रह गई है। इटारसी तवा डेम(itarsi tawa dam) के 7 गेट 4 फीट हाइट तक खोले गए हैं बरगी डैम के भी नौ गेटों की संख्या बढ़ाकर रविवार को दोपहर 1 बजे से 13 किया गया था। यह पानी नर्मदा में मिलने के बाद कुछ घंटों बाद ही नर्मदा के जलस्तर में बदलाव आने वाला है। अभी नर्मदा उफान पर आकर 954.70 फीट के लेवल को छू गई है। बरगी डेम का पानी शाम 6 बजे तक नर्मदापुरम में आ जाएगा जिससे जलस्तर 960 फीट तक जाने का अनुमान है। नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को लेकर नगरपालिका प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बाढ़ से निपटने और निचली बस्तियों में जल भराव को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा निचले क्षेत्र का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा नगरपालिका की सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। बाढ़ राहत शिविर में कर्मचारियों की पालियों में ड्यूटी लगाई है। शिविर में साफ सफाई और शुद्ध पेयजल को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। घाटों पर लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेट्स एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। निचली बस्तियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सतर्क रहने के लिए मुनादी कराई जा रही है। देर रात तक नर्मदा के सेठानीघाट पर जल स्तर का जायजा लिया जा रहा है और आगे की रणनीति बनाई गई है।
तवा डेम भी हुआ लबालब। इटारसी से करीब 25 किमी की दूरी स्तिथ तवा डेम का जलस्तर भी कैचमेंट एरिया की बारिश से बढ़ गया है। अभी डेम का जलस्तर 1160 फीट दर्ज किया गया है। डेम के सात गेट खोले गए हैं और अभी करीब 44 हजार क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। विभाग के मुताबिक डेम अभी 82 प्रतिशत भर गया है। जिले भर के लोगों की तवा डेम का खूबसूरत नजारा देखने भीड़ उमड़ रही है।
बरगी डेम के दोपहर में खुले है 17 गेट। । जबलपुर में भी लगातार बारिश से बरगी बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। विभाग के अनुसार रविवार 4/8/24 को ही प्रात: 8 बजे बान्ध का वाटर लेवल 421.25 मीटर जोकि अपने निर्धारित स्तर से ऊपर हो गया था बरगी बान्ध (bargi dam) 88% भर गया है। मंडला का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया था। बरगी बान्ध मे रविवार तक 4523 घन मीटर/ सेकण्ड पानी की आवक हो रही थी । जलस्तर को नियन्त्रित करने हेतु रविवार दोपहर 1.00 बजे 9 गेटो को बढाकर 17 किये गए जिनकी औसत ऊंचाई 1.96 मीटर रखी गई, इससे 3176घन मीटर/ सेकण्ड पानी की निकासी की गई। इससे ही नर्मदा के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। सोमवार सुबह 8 बजे तक बरगी डेम से करीब 1 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा था। बरगी डेम से छोड़े गए पानी के कारण नर्मदा का जलस्तर सोमवार शाम 6 बजे तक 960 फीट तक होने की संभावना है।