इटारसी। जिला सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा और सामाजिक समरसता के उद्देश्य को लेकर मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। न्यास कालोनी स्थित बालाजी अस्पताल में आयोजित शिविर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 521 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया, शिविर में 304 मरीजों की शुगर, थायराइड, क्रियटिनिन, ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड, कैल्शियम, कोलेस्ट्राल समेत अन्य जांच निश्शुल्क की गईं। शिविर में वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. धीरज पाठक, पेट रोग एवं शल्यक्रिया विशेषज्ञ प्रणय चौबे, हार्ट रोग विशेषज्ञ डा. सौरभ पाठक, डा. सचिन वर्मा चर्म रोग विशेषज्ञ, डा. कंचन चौबे शिशु रोग विशेषज्ञ, डा. गौरव चौबे दंत रोग विशेषज्ञ, डा. अमन गुप्ता सामान्य चिकित्सक, डा. साक्षी शर्मा आयुर्वेदाचार्य ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर प्रभारी राजकुमार दुबे, सहप्रभारी अभिषेक तिवारी एवं समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा ने बताया कि शिविर को लेकर मरीजों के पंजीयन पूर्व में कराए गए थे, इसके अलावा मौके पर भी मरीजों का पंजीयन कर उन्हें जांच एवं परामर्श दिया गया। तिवारी ने बताया कि भविष्य में भी हम सभी समाज के लोगों के लिए इस तरह के आयोजन करेंगे, प्रयास करेंगे कि भविष्य में क्षेत्र के अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी जोड़ा जाए, साथ ही दवाओं का वितरण भी निश्शुल्क हो। मरीजों ने शिविर को लेकर कहा कि हमें एक ही स्थान पर सभी तरह के चिकित्सक उपलब्ध रहे, इसका लाभ हमें मिला। कई तरह की शारीरिक समस्याओं एवं बीमारियों को लेकर चिकित्सकों ने परामर्श दिया है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. धीरज पाठक ने कहा कि खानपान में जरूरी तत्वों की कमी के कारण लोगों की हड्डियां कमजोर हो रही हैं, इस वजह से जोड़ों में दर्द, खिंचाव, कमर दर्द जैसी शिकायतें आम हो गई हैं, हमें संयमित खानपान के अलावा नियमित योग, प्राणायाम एवं उठने-बैठने, लेटने एवं वाहन चलाने में कमर का ख्याल रखना चाहिए, समस्या होने पर उचित जांच एवं इलाज कराना चाहिए। सुबह से लेकर शाम तक शिविर में भीड़ लगी रही। शिविर के दौरान विधायक डा. सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने पहुंचकर आयोजन की सफलता की बधाई देते हुए कहा कि आज के दौर में इस तरह के शिविर से मरीजों को लाभ मिलता है, साथ ही समय रहते बीमारियों का पता चलने से मरीज अपना बेहतर इलाज करा सकते हैं, जरूरतमंद मरीजों को ऐसे शिविर से लाभ होता है, भविष्य में भी इस तरह के शिविर होना चाहिए। समापन अवसर पर सभी चिकित्सकों का आयोजन समिति की ओर से श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर आभार जताया गया। शिविर में सर्व ब्राह्मणण समाज आयोजन समिति से जुड़े अशोक शर्मा, कैलाश शर्मा, बेनीशंकर शर्मा, अशोक दुबे, अजय मिश्रा, जयंत शर्मा, श्रीकांत तिवारी, विजय शंकर द्विवेदी, कुलभूषण मिश्रा, मनोहर तिवारी मुनुआ, नवीन तिवारी, दिनेश उपाध्याय, संजय वाजपेयी, सूर्यप्रकाश मिश्रा, प्रकाश दुबे, राकेश दुबे, राजेश शर्मा, संतोष चतुर्वेदी, अशोक शर्मा चुटई महाराज, अनिरुद्ध चंसोरिया, शैलेंद्र दुबे, आलोक दीक्षित, अक्षय तिवारी अत्तू, सौरभ शुक्ला, राहुल दुबे, मनोज शर्मा, दर्शन तिवारी, दत्तात्रेय उपाध्याय, सर्वेश शर्मा, शिवम पांडेय, आस्तिक ओझा, कृष्णकांत शर्मा सहित अन्य युवाओं ने सहयोग दिया।