उफनती नर्मदा में वर्धमान कंपनी में कार्यरत कर्मचारी युवती ने लगाई छलांग, 12 घंटे बाद भी नही चला पता…

नर्मदापुरम। बुधनी की सलकनपुर रोड स्थित टेक्सटाइल कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने उफन रही नर्मदा नदी में पुल से छलांग लगा दी। घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है। अंधेरा होने से युवती को नर्मदा नदी में कूदने से कोई बचाने नही आ सका। बस एक राहगीर ने नजर पड़ने से इसकी सूचना पुलिस को दी थी  इधर 12 घंटे से ज्यादा का वक्त बीतने के बाद भी युवती का अब तक कुछ पता नही चल पाया है। राहगीर से युवती के नदी में कूदने की सूचना पर बुधनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुल पर पुलिस को एक बैग मिला। जिसमें मोनिका डेहरिया नाम का आईडी कार्ड पाया गया है। नदी में कूदने वाली युवती सलकनपुर रोड पर टेक्सटाइल वर्धमान कंपनी की कर्मचारी बताई जा रही है। बुधनी थाना प्रभारी रघुवंशी चेन सिंह के मुताबिक युवती वर्धमान कंपनी में काम करनी वाली बताई जा रही है। मौके से युवती का आधार कार्ड और निजी कंपनी का कार्ड मिला। नदी में बहाव तेज है। इसलिए उसे ढूंढने में परेशानी हो रही है। इससे पहले जिस युवती ने दिन में छलांग लगाई थी। उसे गोताखोर ने बचा लिया था। उस दिन नर्मदा में पानी का बहाव भी कम था। शुक्रवार को बरगी डैम, बारना डैम और तवा डैम से पानी छोड़ने से नर्मदा नदी उफान पर है। तेज बहाव है। जिससे युवती को तलाशना चुनौती है। समय बीतने के साथ युवती के जीवित बचने की संभावना भी कम होती जा रही है।