इटारसी। मानसून ने इटारसी के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्वाइंट तवानगर को इस समय हरियाली की चादर ओढ़ा दी है। तेज बारिश से तवा बांध भी लबालब होने वाला है। हाल ही हुई बारिश के कारण तवा बांध में पानी की आवक बनी हुई है इसे देखते हुए बांध प्रबंधन ने तवा बांध के 9 गेट खोलकर रखे हैं जिससे पानी छोड़ा जा रहा है। इस मनोरम नजारे को आंखों। में कैद करने सैकड़ों पर्यटकों का मूवमेंट अचानक तवानगर में हो गया है। बड़ी संख्या में लोग बांध का मनोरम नजारा देखने पहुंच रहे है। इन हालातों में ये खबर आपके लिए जानना बहुत जरूरी है। इस खबर की अनदेखी और लापरवाही से जान का खतरा भी हो सकता है। जी हां चौकिए नही, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। तवानागर रोड पर शनिवार को दिन सड़क पर टाइगर का मूवमेंट देखा गया है। सड़क पार करते हुए टाइगर का मूवमेंट कुछ राहगीरों ने अपने मोबाइलों में कैद किया है। टाइगर के सड़क के आसपास मूवमेंट से अब रोड से बाइक से गुजरने वालों के लिए बड़ा खतरा खड़ा हो गया है। तवा बांध के गेट खुले होने की खबर जैसे जैसे फैल रही है वैसे-वैसे यहां आने वाले पर्यटकों का सिलसिला भी शुरू हो गया है ऐसे में इन पर्यटकों के लिए खतरा भी बढ़ गया है। खासतौर पर अकेले बाइक चालक का इस रोड से निकलना बड़ी घटना का कारण बन सकता है। तवानगर के निवासियों का कहना है कि अगर टाइगर ने सड़क क्रॉस की है तो इसका मतलब यह हैं कि टाइगर ने अपना ठिकाना अभी इसी क्षेत्र में बनाया है। इस क्षेत्र में तेंदुआ का भी मूवमेंट कई बार देखा गया है। तवानगर के लोगों को हर दिन इसी रोड से अपनी जान खतरे में डालकर ही आनाजाना करना पड़ता है।
