शहर में पहले होगा अवैध होर्डिंगो का  सर्वे, फिर होगी उन्हें उखाड़ने की कार्रवाई, नपा ने बनाई जांच टीम….

इटारसी। शहर में अलग अलग जगह शासकीय जमीनों और संपत्तियों पर मनमाने ढंग से अवैध होर्डिंग्स (hordings)लगाए गए है। इन अवैध होर्डिंग्स से उनके संचालक तो मोटी कमाई कर रहे है मगर नगरपालिका प्रशासन के पल्ले में एक धेला नहीं आ रहा है। नपा को इन अवैध होर्डिंग से एक रुपए की आय नहीं होने के बावजूद नगरपालिका प्रशासन की इन अवैध होर्डिंग संचालकों पर मेहरबानी गले नहीं उतर रही है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की विभिन्न विभागों की त्रैमासिक बैठक में यह विषय उठने के बाद अब नपा हरकत में आई है। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा(mla dr sitasaran sharma) से मिले निर्देशों के बाद मुख्य नगरपालिका अधिकारी ऋतु मेहरा ने एक जांच टीम बनाई है। तीन सदस्यीय इस जांच टीम को सभी वैध और अवैध होर्डिंग्स का डेटा जुटाने के लिए कहा गया है। यह डाटा तैयार होने के सभी अवैध होर्डिंग्स उखाड़ने की कार्रवाई शुरू होगी।समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, पीषूष शर्मा, एसडीएम टी प्रतीक राव, तहसीलदार सुनीता साहनी, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई गौरव सिंह बुंदेला, सीएमओ ऋतु मेहरा, एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नीरज जैन, अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, गल्र्स स्कूल में विधायक प्रतिनिधि जसबीर सिंघ छाबड़ा, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सभाति राकेश जाधव, दीपक अठौत्रा, जिला भाजपा महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, जयकिशोर चौधरी, पुरानी इटारसी भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, महामंत्री गोविन्द मेहतो आदि मौजूद थे।

जयस्तंभ और थाने के सामने नहीं लगेंगे कटआउट
शहर में दो दिन मुनादी कराके एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका का अमला, राजस्व और पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने का काम करेगा। इसे पूर्व की तरह कुछ दिन की कार्रवाई न बनाकर लगातार चलाया जाएगा। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि यह शहर की बड़ी और चिंताजनक समस्या है। सभी बड़े अधिकारी इस मुहिम में शामिल हों। हाथठेला माफिया जो स्वयं व्यवसाय नहीं करते बल्कि किराए से हाथ ठेला चलाते हैं। पूरे बाजार से हाथ ठेले हटाए जाएं, फल बाजार में फल वालों की शिफ्टिंग का काम गंभीरता से करें, दुकानदार भी जाली पर नाली पर सामान न रखें, सभी बड़े वाहन जयस्तंभ पर प्रतिबंधित हों, आटो निर्धारित स्थल पर खड़े हों, दुकान से बाहर सामान नहीं होना चाहिए, सख्ती से हटाएं। एमजी मार्ग पर खंभों पर और पुलिस थाने के सामने खंभों पर लंबे कटआउट नहीं लगें, यदि लगे हैं तो सबको हटाएं।
भारी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित
शहर में सुबह 9 से रात 8 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ओवरब्रिज से नाला मोहल्ला रोड पर मालगोदाम के कारण भारी वाहन जा सकते हैं, शहर के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे। जयस्तंभ चौक के आसपास चार पहिया वाहन प्रतिबंधित किये जाएंगे। यदि ऐसा होता पाया गया तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के गेट पर न वाहन खड़े होंगे, ना ही कोई दुकान लगेगी। पुलिस इनको सख्ती से हटाएगी। गल्र्स स्कूल के सामने से खानपान दुकानें सख्ती से हटायी जाएंगी, पहले दिये निर्देश के बाद कार्रवाई नहीं होने पर विधायक ने नाराजी जताते हुए अधिकारियों को इनको सख्ती से हटाने के निर्देश दिये।
फल बाजार में शिफ्टिंग
जयस्तंभ, तुलसी चौक, पुराना फल बाजार में खड़े होने वाले हाथठेले हटाए जाएंगे, फल वालों को सब्जी मंडी स्थित फल मंडी में शिफ्ट किया जाएगा। एसडीएम टी प्रतीक राव की उपस्थिति में लॉटरी सिस्टम से दुकानें आवंटित की जाएंगी। सीएमओ ऋतु मेहरा ने कहा कि कुछ फल ठेले वाले बदतमीजी करते हंै, तो विधायक ने कहा कि पुलिस अधिकारी साथ रहेंगे, ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
सभी विभागों को वाटर हार्वेस्टिंग के लिए कहा
बैठक में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों को अपने-अपने कार्यालयों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने को कहा। सीएमओ ने बताया कि कुछ भवनों पर हो चुका है, कुछ पर किया जा रहा है। विधायक डॉ. शर्मा ने सभी विभागों के भवनों पर ऐसा करने को कहा। एसडीएम टी प्रतीक राव ने कहा कि वे इस विषय में एक पत्र विभागों को देंगे।
इन विषयों पर भी चर्चा
बिजली विभाग को कहा कि जिन बिलों में विवाद है, विवाद का निराकरण होने तक लाइन न काटी जाए। नगर पालिका अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास की डीपीआर तत्काल बनाकर भेजने के निर्देश विधायक डॉ. शर्मा ने दिये। इसके साथ ही रेस्ट हाउस निर्माण, एसडीएम कार्यालय निर्माण, सीएम राइज स्कूल निर्माण, सोनासांवरी-सांवलखेड़ा सडक़ निर्माण, सोनासांवरी गेट पर ओवरब्रिज(sonasanwari railway overbridge), धौंखेड़ा, सोनासांवरी, बम्हनगांव एवं साकेत में जल जीवन मिशन का कार्य, डायवर्सन के खसरा ऑनलाइन, विपणन संघ की गोदाम शिफ्टिंग, परख साख सहकारिता सोसायटी द्वारा करीब दो करोड़ का गबन, एसडीओपी कार्यालय का स्थानांतरण, शासकीय अस्पताल में पुलिस चौकी, पलकमति नगर में पाइप लाइन डालने, औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट की जानकारी, सीएम राइस स्कूल की बस सहित अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई है। 

इनका कहना है

समीक्षा बैठक शहर से विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है। अतिक्रमण, फल बाजार शिफ्टिंग, एसडीओपी कार्यालय विस्थापन, पीएम आवास योजना की डीपीआर सहित अन्य विषयों पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा। जयस्तंभ और थाने के सामने खंभों पर कटआउट की अनुमति अब नहीं दी जाएगी।    । डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक नर्मदापुरम इटारसी