
इटारसी। शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में चोरों की धमक से दुकानदार दहशत में हैं। बीती रात मौसम के मिजाज का फायदा उठाकर दो चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इन दो चोरों ने एक पानमसाला दुकान में 5 लाख रुपये की चोरी की है। जानकारी विमल स्वीट के साइड में सरदार ट्रेडर्स नामक पान मसाला है। इस दुकान सरदार ट्रेडर्स पर चोरों ने असरदार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब दुकान संचालक ने दुकान की हालत देखी तो उनका तनाव बढ़ गया। सरदार ट्रेडर्स के संचालक ने बताया कि सुबह 9 बजकर 25 मिनिट पर जब वह दुकान पहुंचे तो दुकान के दोनों ताले टूटे हुए थे। जब अंदर सामान की तलाशी ली तो पता चला कि बडी सिगरेट के 3 कार्टून गायब थे और लगभग 5 हजार रुपये की चिल्लर व 3 हजार के नोट नहीं थे। संचालक ने बताया कि सामने लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें दो चोर नजर आ रहे हैं जो कि सुबह 4 बजकर 5 मिनिट पर दुकान में अंदर घुसे और 4 बजकर 26 मिनिट पर बाहर निकल गए। उनके हाथ में सिगरेट के कार्टून थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि चोरी की यह वारदात करीब 5 लाख की है।