पर्यटन क्विज में केसला टीम बनी विजेता, तीन टीमों को मिलेगा मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल घूमने का मौका….

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड एवं जिला प्रशासन द्वारा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं साहसिक गतिविधियों के विकास हेतु प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला के निर्देशन में लगातार नवाचार पर्यटन गतिविधियों के विकास में प्रयास कर रहा है। इसके अनुक्रम में एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के अनुक्रम में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड एवं जिला प्रशासन द्वारा और भी अन्य गतिविधियां की जा रही है इसी तारतम्य मे जिले में पर्यटन क्विज आयोजित की गई जिसमें 198 स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सभी की पर्यटन संबंधित परीक्षा ली गई उसमे से 6 स्कूल की टीमो को चयनित किया गया। जिनको क्विज में शामिल किया गया। क्विज कार्यक्रम दिनभर चला। जिसमे पर्यटन से संबंधित सवालों को पूछा गया। सभी छात्र छात्राओं ने सवालों के जबाब दिए और साथ ही हॉल में बैठे कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने शिक्षक शिक्षिका ने भी सवालों के जबाब दिए। कार्यक्रम की एंकरिंग संदीपन निखर द्वारा की गई , क्विज प्रतियोगिता में 3 टीमें विजयी रही। स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय इस पर्यटन क्विज प्रतियोगिता द्वारा विद्यार्थियों को पर्यटन एवं संस्कृति से परिचित कराने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया है। प्रत्येक स्कूल से एक टीम आमंत्रित की गई है। मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन किया गया। जीती हुई 3 टीमों को मध्यप्रदेश के पर्यटक स्थलों को घूमने का मौका भी मिलेगा। केसला स्कूल की टीम ने सबसे ज्यादा अंक लेकर जीत हासिल कर प्रथम स्थान पर रही केसला की टीम में लकी खान , मनोज काजले ,उदित यादव, द्वितीय स्थान पर इटारसी स्कूल की छात्राओं की टीम रही। टीम में श्रष्टि यादव ,संध्या सोलंकी , प्रियंका सुनाकिया, तृतीय स्थान पर पवारखेड़ा की टीम में नीतू बारस्कर, वर्षा यादव , शिवानी कलमे विजयी रही। कार्यक्रम के समापन के दौरान सभी विजयी टीमो को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एस पी एस बिसेन द्वारा मेडल , प्रमाणपत्र एवं पर्यटन के कूपन भी वितरित किये गए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान दर्शकों को भी उपहार दिए एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरण किये गए। कार्यक्रम में एस एन जी स्कूल के प्राचार्य संदीप शुक्ला , पर्यटन क्विज नोडल (एंकर ) सन्दीपन निखर,एम पी टी से इलियास खान,पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर, जिला पंचायत से  भारती डोलस, जिला क्विज मास्टर ट्रेनर महेश विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, अजय पात्रेकर, आशुतोष शर्मा, आर बी पांडे, आर के गौर आदि मौजूद थे।