इटारसी। मध्यप्रदेश पर मानसून अभी और मेहरबान होने वाला है। प्रदेश के कई जिलों को मानसून अभी और तरबतर करने वाला है। मौसम विभाग ने इसके संकेत दिए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब दस जिलों में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। यह वर्षा 115.6 मिमी से 204.4 मिमी) तक हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बालाघाट, पन्ना, सागर, सिवनी, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना और श्योपुर कलॉ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसी तरह से भारी वर्षा (64.5 मिमी से 115.5 एमएम) छतरपुर, दमोह, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, शहडोल, सीधी, उमरिया, मैहर, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, ग्वालियर, हरदा, मुरैना, राजगढ़, रतलाम, शिवपुरी, विदिशा, देवास और गुना में अलग-अलग स्थानों पर होने की संभावना है