इटारसी। पुरानी इटारसी में टेलीफोन कालोनी के आसपास पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद आधा दर्जन से ज्यादा मकानों में पानी भर गया था। इस पानी की निकासी के लिए इन मकानों के रहवासियों ने नगरपालिका और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई मगर जिम्मेदारों ने केवल काम कराने का आश्वासन दिया, उनका काम नहीं किया। नतीजा यह रहा कि पिछले 5 दिनों से यह गंदा पानी उनके घरों में भरा रहा। सुनवाई नहीं होने से परेशान परिवारों ने अफसरों का मुंह ताकने की जगह खुद ही मेहनत से पानी निकालने के लिए जुगत लगाने का निर्णय लिया। इन परिवारों ने पंप लगे ट्रेक्टर की व्यवस्था अपने खर्च पर की और घरों में भरे हुए पानी को निकालने की कवायद शुरू की। दोपहर तक बारिश का पानी निकालने में उक्त परिवार के लोग जुटे रहे। पीड़ित परिवार के सदस्य संदीप चौधरी ने बताया कि बारिश थमने के बाद से हम लगातार नपा और प्रशासन के। आधिकारियों से बोलते रहे कि पानी निकासी की व्यवस्था करा दें मगर किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। हमारे साथ ही करीब आधे दर्जन मकानों की भी यही स्थिति है। हमने अब अपने खर्च पर पंप वाला ट्रेक्टर बुलाया है और पानी निकाल रहे है। कला तक नपा और प्रशासन से कोई भी जिम्मेदार देखने तक नहीं आया था। वार्ड 4 के पार्षद शिवकिशोर रावत ने कहा कि वहां के लोगों ने हमे कई बार पानी भराने की शिकायत की थी। हमने भी प्रशासनिक अफसरों शिकायत करने के साथ ही मौका स्थल का निरीक्षण भी करा दिया था फिर कोई अधिकारी निकासी की व्यवस्था कराने नहीं आया है। अब उन्हीं परिवारों ने पानी निकासी की व्यवस्था करने पंप लगा ट्रेक्टर लगाया है।