जिला अस्पताल में मारपीट के हाईप्रोफाइल मामले में अब दूसरे पक्ष पर दर्ज हुआ केस, आईजी कार्यालय में।शिकायत के बाद हुई जांच…

नर्मदापुरम। बड़ी पहाड़िया रोड स्थित सिग्नेचर रिसॉर्ट के पास पिछले दिनों दो गुटों में जमकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बड़ा था कि एक गुट के दो घायल युवाओं पर जिला अस्पताल में मेडिकल कें दौरान भी दूसरे गुट के युवाओं ने हमला किया था और पुलिसकर्मी बीचबचाव करते नजर आए थे। शहर में सुर्खियां बने इस झगड़े में ऋषि सराठे और उसके साथियों पर पहले ही मामला दर्ज हो गया था। इसके बाद पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने के आरोप लगना शुरू हुए। इसकी शिकायत आईजी कार्यालय तक हुई। जांच के बाद अब दूसरे पक्ष के युवकों पर देहात थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह हुआ था मामला

पिछले दिनों शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन बड़ी पहाड़िया रोड पर स्थित सिग्नेचर रिसोर्ट में हुआ था, वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर निकले युवकों का रिसोर्ट के बाहर पैसों के लेनदेन को लेकर दूसरे पक्ष से देर रात विवाद हुआ था जिसमें जमकर चाकू मारने की घटना हुई थी। जिसके बाद यह मामला देहात थाने पहुंचा था। जब मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पुलिसकर्मी घायलों को लेकर पहुंचे थे तो वहां पर इमरजेंसी वार्ड के अंदर दूसरे गुट के युवाओं ने घायलों पर हमला किया था। उक्त घटना के बाद देहात पुलिस सहित सिटी कोतवाली में दो अलग- अलग FIR दर्ज हुई थी। इसके बाद से ही पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही के आरोप भी लगे। इस मामले मे नर्मदापुरम आईजी को  शिकायत की गई। जांच उपरांत फरियादी सौरभ पिता शिव प्रसाद संतोरे निवासी रेवा भगवती नगर की शिकायत पर आरोपी दीपक बोहरे,शुभम शर्मा उर्फ बंटी , अमित शर्मा, सोमेश मिश्रा के खिलाफ देहात थाना में बीएनएस धारा 296,115(2), 351(2)के तहत मामला दर्ज किया है।

आईजी को यह हुई थी शिकायत

फरियादी सौरभ संतौरे ने आईजी नर्मदापुरम को 15 जुलाई को आवेदन दिया कि सिगनेचर रिजॉर्ट से वापस घर आने के दौरान बड़ी पहाड़िया रोड पर सोम मिश्रा, सुमित मिश्रा, दीपक बोहरे, बंटी शर्मा ने हमारी कार को कार अड़ाकर रोका और मारपीट शुरू कर दी। मुझ पर चाकू से हमला किया तब गाड़ी में बैठे हुए मित्र आशिक अली, ऋषि सराठे बचाने के लिए कार से उतरे तो उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद हम देहात थाना रिपोर्ट करने पहुंचे। मुझे और ऋषि सराठे के सिर में चोट होने से पुलिसकर्मियों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में जब मेरा और ऋषि सराठे का पुलिस कर्मियों के समक्ष प्राथमिक उपचार किया जा रहा था तभी सोम मिश्रा और उसके साथी हाथों में रॉड लेकर आए और अस्पताल के अंदर मारपीट करना शुरू कर दी। जिससे मेरी नाक की हड्डी और सिर में गंभीर चोट आई। ऋषि सराठे को भी जमीन पर पटक कर मारा। जिसके बाद हम दोनों को हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। जहां हम 11 जुलाई की दोपहर तक भारती रहे। सिर में ज्यादा गंभीर चोट होने से हमीदिया से डिस्चार्ज होकर नर्मदा ट्रामा सेंटर अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया। 12 जुलाई को स्वास्थ्य में सुधार होने पर देहात थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंचा। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी आईपीएल सट्टे के अवैध कारोबार में भी लिप्त हैं।

आरोपी सोम मिश्रा जिला अस्पताल में ही कर्मचारी होने से उसके द्वारा अस्पताल से असत्य आधारों पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जबकि जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से चारों लोगों द्वारा मेरे साथ बिस्तर पर लेटे हुए ही मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आया है। वही आईजी से हुई शिकायत के उपरांत देहात थाने में फरियादी सौरभ संतोरे की शिकायत पर दीपक बोहरे,शुभम शर्मा उर्फ बंटी, अमित शर्मा, सोमेश मिश्रां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसके बाद से इस हाई प्रोफाइल घटना में खासी हलचल शुरू हो गई है। सूत्रों की माने तो अब इस मामले में कुछ नए रोचक पहलू सामने आ सकते हैं। सूत्र यह भी बताते हैं की घटना के दिन जिला अस्पताल में एक मीडिया कर्मी द्वारा मारपीट के बीच ही पूरा वीडियो लाइव कवरेज किया गया। जिससे आप अस्पताल के अंदर हुई मारपीट मामले में नया मोड़ आ सकता है। वही एसडीओपी पराग सैनी पूर्व से ही कह चुके हैं कि अभी सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। अवगत हो कि घटना के दिन एसडीओपी पराग सैनी की सक्रियता से समय रहते मामले को काफी कंट्रोल किया गया है। शिकायत में अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज का भी जिक्र किया गया था। आईजी द्वारा कराई गई जांच के बाद दूसरे पक्ष पर भी केस दर्ज किया गया है।

11 जुलाई को इन पर हुआ थे केस दर्ज

उल्लेखनीय है कि 10 जुलाई की रात्रि करीब 11:30 बजे सिग्नेचर रिसोर्ट के बाहर घटित उक्त घटना को लेकर मामला हाई प्रोफाइल होने से पुलिस भी भारी दबाव में नजर आई थी। मामले में सर्वप्रथम देहात पुलिस ने 11 जुलाई को सोमेश मिश्रा पिता चंद्रमोहन मिश्रा निवासी जुमेराती की शिकायत पर ऋषि सराठे, भय्यू सराठे ,सौरव संतौरे, नितिन विश्वकर्मा, रोहन तिवारी, संजय उर्फ अंग्रेज के खिलाफ मामला पंजीबद किया था। जिसके बाद यह आरोप भी लगे कि दबाव के चलते पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही की जा रही है। घटना के दिन फरियादी भारत जाटव ने देहात थाने में घायल अवस्था में मौजूद रहकर सोम मिश्रा सहित अन्य युवकों पर मारपीट और चाकू मारकर घायल करने की जानकारी देकर कार्यवाही की मांग करता रहा उसके बावजूद पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही नहीं करते हुए उन लोगों को एमएलसी के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मारपीट सहित तोड़फोड़ की घटना पर डॉक्टर अंश चुग की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा ऋषि सराठे, सौरभ संतौरे,भारत जाटव, आसिफ अली व उनके साथ अन्य युवकों के खिलाफ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। वही देहात थाने में 17 जुलाई को सौरभ संतोरे की शिकायत पर हुई एफआईआर के बाद हाई प्रोफाइल मामले में हलचल शुरू हो गई है।