42 करोड़ से बन रहा है नया जिला चिकित्सालय, कहां क्या बनेगा ड्राइंग डिजाइन देखकर ली जानकारी….

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में आरटीओ कार्यालय के पास 42 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल का नया भवन बनाया जा रहा है। इस अस्पताल भवन में अभी 150 बिस्तरीय मातृ स्वस्थ शिशु भवन एवं 50 बिस्तरीय सीसीबी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इन निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने कलेक्टर सोनिया मीना पहुंची। उन्होंने पहले पूरे कैंपस का निरीक्षण किया और फिर निर्माण कार्य करा रहे इंजीनियरों से भवन के संबंध में चर्चा की। सब इंजीनियर मयूरी जैन ने कलेक्टर को अस्पताल की ड्राइंग डिजाइन के बारे में विस्तार से समझाया।  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी आर्ची कंस्ट्रक्शन भोपाल को गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं समय सीमा में सभी कार्य कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जहां निर्माणाधीन भवन के मानचित्र पर विस्तृत चर्चा की गई वहीं गुणवत्ता की जांच किस लैब से की जा रही है, इसके संबंध में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने जिले में बन रहे अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण के संबंध में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, कार्यपालन यंत्री एसके बसंत, सब इंजीनियर मयूरी जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।