इटारसी। शहर के पुरानी इटारसी के वार्ड नंबर 4 में मल्हार देव बाबा मंदिर के पास की सड़क बदहाल है। इस सड़क को सुधारने की मांग वार्डवासी और मंदिर समिति कई बार कर चुकी है मगर जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन का अनूठा तरीका निकाला। पुरानी इटारसी स्थित वार्ड 4 में जलभराव से परेशान मल्हार देव बाबा मंदिर समिति सदस्यों ने कांग्रेसियों के साथ मिलकर सड़क के जनभराव वाले हिस्से में धान के पौधे रोपकर एवं भाजपा का झंडा कीचड़ मे गाड़कर विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर लोगों ने नारेबाजी कर नगरपालिका प्रशासन को जगाने का प्रयास किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गौरव चौधरी, गोल्डी बैस, प्रतीक मालवीय, सौम्य दुबे, मयंक चौरे, बंटी मेहतो, शुभम कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
