इटारसी। इटारसी नगरपालिका परिषद को गरीब महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए जो काम किया उसकी बदौलत देश में गौरव हासिल हुआ है। इटारसी नपा द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए दिल्ली में नपाध्यक्ष पंकज चौरे और सीएमओ रितु मेहरा को सम्मानित किया गया। इटारसी नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और सीएमओ रितु मेहरा व टीम को केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने 18 जुलाई को नई दिल्ली में सम्मानित किया। इटारसी को डे एनयूएलएम योजना के अंतर्गत सिस्टमैटिक प्रोग्रेसिव एनालिटिकल रियल टाइम रैंकिंग अवार्ड (स्पार्क) के तहत सम्मानित किया गया। इटारसी ने देशभर में तृतीय स्थान हासिल किया है। यह स्थान देशभर की 50 हजार से 1 लाख जनसंख्या वाली सर्वश्रेष्ठ नगरपालिका परिषद के वर्ग में मिला है।
केंद्र सरकार की दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में बेहतरीन कार्यों के लिए इटारसी नगरपालिका परिषद को नई दिल्ली के इंडिया हेबीटेट सेंटर में आयोजित अवार्ड समारोह में सम्मानित किया गया। इटारसी नगरपालिका परिषद को गरीब महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए यह सम्मान मिला है। नगरपालिका ने गरीब महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाकर स्वसहायता समूह बनवाए और उन्हें स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए लोन बांटे। इसी का नतीजा है देश की सर्वे एजेंसी ने नपा के काम को देखा और देशभर में तृतीय स्थान नगरपालिका को मिला है। इटारसी से अवार्ड प्राप्त करने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उनकी धर्मपत्नी निधि चौरे, सीएमओ रितु मेहरा, डे एनयूएलएम प्रभारी भगवान सिंह राजपूत दिल्ली पहुंचे थे।
प्रदेश में इन्हें मिला अवार्ड –
स्पार्क अवार्ड सेरेमनी में प्रदेश के नगरीय निकाय उज्जैन, खरगोन और सारणी को पीएम स्वनिधि में और नगरीय निकाय जबलपुर, सीधी, मंदसौर और इटारसी को डे-एनयूएलएम योजना के अंतर्गत पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित 2 शहरी स्ट्रीट वेंडर्स और 2 सहायता समूहों को भी सम्मानित किया गया।